विज्ञापन
This Article is From Dec 10, 2015

लोकसभा में भाजपा सांसद के विवादित बयान पर हंगामा, स्पीकर बोली 'बात मत बढ़ाओ,वरना...'

लोकसभा में भाजपा सांसद के विवादित बयान पर हंगामा, स्पीकर बोली 'बात मत बढ़ाओ,वरना...'
सुमित्रा महाजन, वेंकैया नायडू, वीरेंद्र सिंह (बाएं से दाएं)
नई दिल्ली: गुरुवार को लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के निशाने पर उत्तरप्रदेश, भदोई के भाजपा सांसद वीरेंद्र सिंह रहे। दरअसल बुधवार को वीरेंद्र सिंह द्वारा कांग्रेस के नेतृत्व के खिलाफ 'निजी और अपमानजनक' टिप्पणी करने के बाद आज विपक्ष ने भाजपा सांसद से माफी की मांग की है। वहीं स्पीकर सुमित्रा महाजन ने भाजपा सांसद को चेतावनी देते हुए कि आगे से ऐसा नहीं होना चाहिए।

जब इसके बाद भी मामला शांत नहीं हुआ तो स्पीकर ने कांग्रेस से कहा कि 'बात मत बढ़ाओ, वरना आपको भी स्पीकर की टेबल पर पेपर फेंकने के लिए माफी मांगनी पड़ सकती है।' उधर संसदीय कार्य मंत्री वेंकैया नायडू ने कहा कि 'कांग्रेस अगर वीरेंद्र सिंह के खिलाफ कार्यवाही चाहती है तो उनके खिलाफ भी आए दिन पेपर और पेन फेंकने जैसी चीज़ों पर एक्शन लिया जाना चाहिए।' यही नहीं नायडू ने यह भी कहा कि 'पीएम को 'हिटलर' बोलने के लिए भी कांग्रेस को माफी मांगनी होगी।'

मामला कुछ यूं है कि बुधवार को लोकसभा में सूखे के हालात को लेकर बहस चल रही थी और कांग्रेस द्वारा कार्यवाही में बाधा डालने की वजह से भदोई के सांसद ने कहा कि 'यह पार्टी (कांग्रेस) चाहती है कि सिर्फ 'गोरी चमड़ी' वालों का ही पीएमओ पर कब्ज़ा रहे।' सिंह ने आगे कहा 'मैं राहुल और सिंधिया को बताना चाहता हूं कि शासक का जन्म सिर्फ महारानियों से ही नहीं, छोटे मोटे काम करने वाली औरतें से भी हो सकता है।'

'ज़मींदारी के दिन गए...'

भाजपा सांसद के निशाने पर राहुल थे जो उस वक्त मौजूद नहीं थे और ज्योतिरादित्य सिंधिया उस वक्त सदन में कांग्रेस के विरोध की अगुवाई कर रहे थे। सिंह ने कहा 'यह लोग किसानों के हित की बात कर रहे हैं जो खुद आज तक ज़मींदारी प्रथाओं का पालन कर रहे हैं। एक मंत्री ने मुझे एक बार बताया था कि जब आप सिंधिया को फोन करते हैं तो उनका स्टाफ आज भी कहता है कि 'महाराज' सो रहे हैं। मैं उन्हें बताना चाहता हूं कि ज़मींदारी के दिन  लद गए हैं।'

कांग्रेस की सदन को स्थगित करने की लगातार मांग के बाद सिंह ने अपना गुस्सा कुछ इस तरह दिखाया। जहां राज्यसभा में कांग्रेस के बहुमत में होने की वजह से कार्यवाही स्थगित हो जाती है, वहीं लोकसभा में कोलाहल के बीच भी काम जारी रहता है। इसी हल्ले के बीच एक आर्थिक बिल भी सदन द्वारा पास कर दिया गया।

हालांकि शोर शराबे की वजह से सिंह के बयान पर कांग्रेस की तरफ से काफी देर से प्रतिक्रिया आई। सिंधिया को जब पता चला कि उनके बारे में क्या कहा गया है तब उन्होंने शिकायत करते हुए कहा 'सर यह कुछ भी कहते जा रहे हैं।' लोकसभा उपाध्यक्ष थम्बीदुरई ने कांग्रेस सदस्यों को आश्वासन दिया है कि उनके खिलाफ बोले गए सभी आपत्तिजनक शब्दों और टिप्पणियों को हटा दिया जाएगा। जब इसके बावजूद भी कांग्रेस का गुस्सा शांत होते नहीं दिखा तो बुधवार को लोकसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा की कार्यवाही, संसद का शीतकालीन सत्र, राज्यसभा की कार्यवाही, उप सभापति थम्बीदुरई, राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, विरेंद्र सिंह, सांसद, Lower House, Upper House, Winter Session, Thambidurai, Jyotiraditya M. Scindia, Rahul Gandhi, Virendra Singh, सुमित्रा महाजन
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com