चंद्रपुर:
केंद्रीय परिवहन और ग्रामीण विकास मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि भाजपा सच्ची राष्ट्रीय भावना के साथ विकास के लिए काम कर रही है और किसी समुदाय के खिलाफ नहीं है जैसा कि प्रतिद्वंद्वी राजनीतिक दल पेश कर रहे हैं।
गडकरी विधानसभा चुनाव लड़ रहे भाजपा के उम्मीदवार सुधीर मुंगतीवार और नाना शामकुले के लिए प्रचार करने यहां आए थे।
उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी आतंकवाद के खिलाफ है। पाकिस्तान तीन जंग में हारने के बाद भारत के खिलाफ छद्म युद्ध छेड़ रहा है और साथ ही भारत में हिन्दुओं तथा मुस्लिमों के बीच नफरत पैदा कर रहा है।
गडकरी ने चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा कभी जाति, धर्म की राजनीति में शामिल नहीं रही और वह मुस्लिमों के खिलाफ नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
नितिन गडकरी, भाजपा, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2014, Nitin Gadkari, BJP, Maharashtra Assembly Elections 2014