BJP 'गूगल' वाली पार्टी, यहां की भीड़ देखकर हो रही होगी चिंतित: अखिलेश यादव 

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने पटना में रैली की सफलता के लिए लालू यादव को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी 'गूगल' वाली पार्टी है और यहां की भीड़ जरूर देख रही होगी.

BJP 'गूगल' वाली पार्टी, यहां की भीड़ देखकर हो रही होगी चिंतित: अखिलेश यादव 

पटना के गांधी मैदान में रविवार को रैली के दौरान लालू प्रसाद के साथ मंच पर बैठे अखिलेश यादव.

खास बातें

  • यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री बोले, बीजेपी भीड़ देखकर होगी चिंतित
  • अखिलेश ने बाढ़ की चर्चा करते हुए नीतीश पर भी चुटकी ली
  • अखिलेश ने पूछा पिछले तीन साल में किस नौजवान के अच्छे दिन आ गए
पटना:

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रैली की सफलता के लिए लालू यादव को बधाई देते हुए कहा कि बीजेपी 'गूगल' वाली पार्टी है और यहां की भीड़ देखकर जरूर चिंतित हो रही होगी. अखिलेश ने भी अपने भाषण में ममता बनर्जी की तरह बीजेपी को निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि पिछले तीन साल में किस नौजवान या किसान के जीवन में अच्छे दिन आ गए. 

यह भी पढ़ें : 'हम कोलकाता से आइल बानी' कहकर ममता ने की पटना में भाषण की शुरुआत, बीजेपी को जमकर कोसा

पेड़ पर बंधी घंटी चोरी होते नहीं देखा
अखिलेश ने बाबा राम रहीम की सजा पर चुटकी लेते हुए कहा कि मीडिया वालों जब आप पर हमला हुआ तो यह भी बताएं कि आपके दूसरे साथियों पर भी हमला हो रहा है. अखिलेश ने कहा कि हमसे ज्यादा भगवान को मानने वाला कोई नहीं, लेकिन उन्होंने कभी पेड़ पर बंधे घंटी को चोरी होते हुए नहीं देखा.

यह भी पढ़ें : हमलोग संघर्ष करते रहेंगे, अब पूरे देश में बनेगा महागठबंधन: लालू की रैली में बोले शरद यादव

VIDEO:  लालू प्रसाद ने रैली में नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला



नीतीश कुमार पर भी ली चुटकी
अखिलेश ने बाढ़ की चर्चा करते हुए नीतीश कुमार पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि तेजस्वी आपके डीएनए वाले चाचा जब पैकेज लाए तो क्या मिला. अखिलेश ने कहा की यह कोई नई बात नहीं कि जिनकी जान गई उनको कब पैकेज मिलेगा. अखिलेश ने बीजेपी पर व्यंग करते हुए कहा की कम से कम जिनकी गाय डूबी उसे तो पैकेज दे दो. 


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com