विपक्षी दल कांग्रेस ने रविवार को भाजपा के हाई-प्रोफाइल सदस्यता अभियान के महत्व को कम करके आंकते हुए कहा कि भाजपा द्वारा सदस्यता संख्या को बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया जा रहा है।
महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा, ‘‘भाजपा मिस्ड कॉल पार्टी है। सूचनाओं के मुताबिक, कई लोगों का कहना है कि वे भाजपा पार्टी के सदस्य बनने के इच्छुक नहीं थे, उन्होंने भाजपा द्वारा मुहैया कराए गए नंबर पर गलती से फोन कर दिया था और वे इसके सदस्य बनए गए हैं’’।
तंबाकू और कैंसर के संबंध में भाजपा सांसद दिलीप गांधी के बयान पर टिप्पणी करते हुए चव्हाण ने कहा कि उनका बयान‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ है क्योंकि गांधी स्वयं तंबाकू की बिक्री को नियमित करने वाली संसदीय समिति के अध्यक्ष हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं