विज्ञापन
This Article is From Aug 24, 2015

कांग्रेस के दिग्गजों को घेरने के लिए बीजेपी ने तैयार की खास टीम

कांग्रेस के दिग्गजों को घेरने के लिए बीजेपी ने तैयार की खास टीम
बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: मॉनसून सत्र में कांग्रेस और वाम दलों के रवैये से खफा बीजेपी ने इन पार्टियों के दिग्गजों को घेरने की तैयारी की है। पार्टी ने इसके लिए अपने तेज तर्रार नेताओं को ज़िम्मा दिया है।

पार्टी ने फैसला किया है कि कांग्रेस के 44 और वाम दलों के 9 सांसदों के क्षेत्र में एनडीए के नेता पहुंचेंगे। इस अभियान की शुरुआत राहुल गांधी को घेरने की कोशिश के तौर पर हो चुकी है। रविवार को स्मृति ईरानी राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी पहुंचीं और उन पर किसानों की जमीन हड़पने का आरोप लगाया।

इसके अलावा पार्टी ने सोनिया को घेरने का जिम्मा राव इंद्रजीत, कमलनाथ को घेरने के लिए पीयूष गोयल और ज्योतिरादित्य सिंधिया को घेरने के लिए प्रकाश जावड़ेकर को चुना है। इसी रणनीति के तहत किरण रिजिजू को शिलांग, पी राधाकृष्णन को केरल, जीतेंद्र सिंह को असम, मनोज सिन्हा को बिहार के विपक्षी नेताओं के संसदीय क्षेत्र में अपनी बात पहुंचाने का जिम्मा दिया गया है।

दरअसल पार्टी लोगों तक ये बात पहुंचाना चाह रही है कि इन नेताओं की वजह से जीएसटी बिल राज्यसभा में पास नहीं हो पाया, जिससे देश को काफी आर्थिक नुकसान पहुंचा है।

लेकिन सूत्रों के मुताबिक पार्टी अपने अभियान में भूमि अधिग्रहण बिल को मुद्दा बनाने से बचेगी, क्योंकि पार्टी नहीं चाहती है कि आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव में भूमि अधिग्रहण बिल राजनीतिक मुद्दा बने।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बीजेपी, कांग्रेस, राहुल गांधी, सोनिया गांधी, स्मृति ईरानी, पीयूष गोयल, BJP, Congress, Rahul Gandhi, Smriti Irani, Piyush Goyal
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com