
सेक्स स्कैंडल के आरोपी संदीप कुमार से प्रचार कराना पड़ा महंगा...
नई दिल्ली:
बीजेपी ने नरेला वार्ड से पार्टी की उम्मीदवार सविता खत्री को तत्काल प्रभाव से पार्टी की सदस्यता से बर्खास्त कर दिया है. बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और दिल्ली नगर निगम का ज़िम्मा संभाल रहे विनय सहस्त्रबुद्धे ने यह जानकारी दी और बताया कि 'नरेला वार्ड से पार्टी की प्रत्याशी सविता खत्री को तत्काल प्रभाव से वापस लिया जा रहा है अब वह इस चुनाव में पार्टी की प्रत्याशी नहीं हैं. पार्टी सविता खत्री को निष्कासित करती है. दरअसल-रविवार को आम आदमी पार्टी सरकार में 'सेक्स स्कैंडल' के आरोप में मंत्री पद से हटाए गए संदीप कुमार से बीजेपी प्रत्याशी ने चुनाव प्रचार कराया था, जिसके बाद पार्टी के ऊपर आरोप लगा कि जिस आप विधायक को खुद आम आदमी पार्टी ने निलंबित किया और बीजेपी खुद जिसको बलात्कारी कहती है उससे कैसे बीजेपी चुनाव प्रचार करवा सकती है.
पार्टी नेता विनय सहस्त्रबुद्धे ने बताया कि 'आम आदमी पार्टी के किसी भी आपराधिक तत्व के साथ जिनके ऊपर बलात्कार जैसे घिनौने आरोप हैं उनके साथ किसी भी तरह की साठगांठ और मेल-मिलाप कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे तत्वों का बीजेपी के अंदर कोई स्थान न था, न है और न होगा. वैसे आपको बता दें कि तकनीकी रूप से सविता खत्री बीजेपी की उम्मीदवार रहेंगी क्योंकि पार्टी ने उनको अपना प्रत्याशी बनाया था और नाम वापस लेने की तारीख अब निकल चुकी है, यानी नरेला वार्ड से कमल के निशान पर अब भी पार्टी से निष्कासित सविता खत्री ही चुनाव लड़ेंगी.
इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक ट्वीट कर साफ कहा है कि यह सभी जान लें कि संदीप कुमार बीजेपी में शामिल नहीं हुए और न ही पार्टी ने उन्हें आमंत्रण दिया है. नुपूर का कहना है कि यह एक साजिश हो सकती है.

बीजेपी इस पोस्टर के जरिए आम आदमी पार्टी पर निशाना साध चुकी है, जिसमें संदीप कुमार को बलात्कारी लिखा गया है....
इससे पहले बीजेपी प्रवक्ता नुपूर शर्मा ने एक ट्वीट कर साफ कहा है कि यह सभी जान लें कि संदीप कुमार बीजेपी में शामिल नहीं हुए और न ही पार्टी ने उन्हें आमंत्रण दिया है. नुपूर का कहना है कि यह एक साजिश हो सकती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं