विज्ञापन
This Article is From Oct 06, 2019

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयार किया ताबड़तोड़ रैलियों का प्लान, PM मोदी ऐसे कवर करेंगे सभी 90 सीटें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में चार रैलियां करेंगे. पहली रैली 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, दूसरी—तीसरी रैली 15 अक्टूबर को दादरी व दोपहर बाद थानेसर में होगी. जबकि चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में प्रस्तावित है. 

हरियाणा चुनाव के लिए बीजेपी ने तैयार किया ताबड़तोड़ रैलियों का प्लान, PM मोदी ऐसे कवर करेंगे सभी 90 सीटें
नई दिल्ली:

हरियाणा विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और कार्यकारी बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की जोड़ी ने पूरे राज्य को नापने का प्लान तैयार कर लिया है. रविवार शाम को भारतीय जनता पार्टी ने दिग्गज स्टार प्रचारकों का शेड्यूल जारी कर दिया गया है, जिसके तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रदेश में चार रैलियां करेंगे. पहली रैली 14 अक्टूबर को बल्लभगढ़, दूसरी—तीसरी रैली 15 अक्टूबर को दादरी व दोपहर बाद थानेसर में होगी. जबकि चौथी रैली 18 अक्टूबर को हिसार में प्रस्तावित है. 

हम कहते हैं भारत माता की जय, कांग्रेस कहती है सोनिया माता की जय: खट्टर

पीएम मोदी की चारों रैलियों के माध्यम से पार्टी सभी 90 विधानसभा सीटों को कवर करेगी. जबकि देश के गृहमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह दो दिन हरियाणा में आएंगे. उनका पहला दौरा 9 अक्टूबर को होगा. जिसमें उस दिन वे कैथल में पुंडरी, गुहला—चीका और कैथल विधानसभाओं की एक संयुक्त रैली होगी. उसी दोपहर को बरवाला में हांसी, बरवाला और उकलाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी. जबकि दोपहर बाद लोहारू में तोशाम, बाढडा और लोहारू की संयुक्त रैली होगी. शाम 3 बजे राष्ट्रीय अध्यक्ष महम पहुंचेंगे. जहां महम, कलानौर और गढी—सांपला कलोई विधानसभा की संयुक्त रैली होगी. इसके बाद भाजपा अध्यक्ष 14 अक्टूबर को दोबारा हरियाणा आएंगे. उस दिन टोहाना में रतिया, टोहाना और नरवाना विधानसभा की संयुक्त रैली होगी. जबकि दोपहर एक बजे पंचकूला में कालका और पंचकूला विधानसभा की संयुक्त रैली होगी. इसके बाद ढाई बजे वे करनाल पहुंचेंगे. जहां वे करनाल, इंद्री, असंध और नीलोखेडी विधानसभाओं को कवर करते हुए रैली करेंगे. शाम 4 बजे वे बादशाहपुर पहुंचेंगे. जहां गुरूग्राम, बादशाहपुर, पटौदी और बादली विधानसभा के कार्यकर्ताओं को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे. 

बीजेपी नेता का दावा, हरियाणा में कांग्रेस और दूसरे दलों को नहीं मिलेंगी 10 सीटें

इसी तरह भाजपा के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा 11 अक्टूबर हरियाणा आएंगे. उस दिन वे चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पहली रैली सुबह 11 बजे डबवाली, 12.45 बजे रनियां, 1.55 बजे कालावांली और अंतिम रैली 4.05 बजे पटौदी में होगी. इसके अलावा बीजेपी ने अपने फायर ब्रांड नेता योगी आदित्यनाथ को 11 अक्टूबर को बुलाया है. उस दिन योगी कालका, नारायणढ, जुलाना और सोनीपत में गरजेंगे. निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक केंद्रीय राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर 14 अक्टूबर को शाहबाद और थानेसर विधानसभा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके अलावा भाजपा ने महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय रहाटकर भी 12—13 अक्टूबर को हरियाणा में रहेंगी. वे दादरी व आदमपुर विधानसभा में महिला सम्मेलन को संबोधित करेंगी. जबकि राष्ट्रीय संगठन मंत्री बीएल संतोष 9 अक्टूबर को संगठनात्मक कार्यकर्ताओं से मिलकर चुनाव जीतने का मंत्र देंगे.

VIDEO: राजनीति में डेब्यू करने जा रहीं बबिता फोगाट की NDTV से खास बातचीत
  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com