विज्ञापन
This Article is From Mar 26, 2016

जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल में बड़े हिस्से की हकदार है बीजेपी : रैना

जम्मू कश्मीर मंत्रिमंडल में बड़े हिस्से की हकदार है बीजेपी : रैना
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती के साथ बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह की फाइल फोटो
जम्मू: जम्मू कश्मीर में पीडीपी-बीजेपी गठबंधन द्वारा सरकार गठन का दावा करने की तैयारी के बीच बीजेपी ने कहा कि 'बड़े भाई' और विधायकों की समान संख्या के साथ वह समान और महत्वपूर्ण विभागों की हकदार है।

नौशेरा से बीजेपी विधायक रवींद्र रैना ने कहा, 'हमारे पास फिलहाल 28 विधायक हैं। हमारे पास चुनाव पूर्व गठबंधन सहयोगी के रूप में सज्जाद लोन की पीपुल्स कांफ्रेंस है और वाकई हमारा मत है कि बड़े भाई होने के नाते हमें सरकार में जरूरी संख्या, बराबर का हिस्सा दिया जाना चाहिए।' उन्होंने कहा कि पार्टी की जिस बैठक में निर्मल सिंह विधायक दल के नेता चुने गए, उसमें राज्य से संबंधित मुद्दों पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, 'हमारे वरिष्ठ नेताओं ने विचार विमर्श और चर्चा की, क्योंकि जम्मू कश्मीर और लद्दाख में कई महत्वपूर्ण मुद्दे हैं तथा हमने इस पर चर्चा की कि सरकार कैसे चलायी जाए, आने वाले दिनों में हमारी प्राथमिकता क्या हो और पूरी चर्चा बड़े अच्छे माहौल में हुई।' जम्मू कश्मीर की 87 सदस्यीय विधानसभा में पीडीपी के पास 27 विधायक हैं।

जब रैना से पूछा गया कि क्या बीजेपी महत्वपूर्ण विभागों के लिए दबाव बनाएगी तो उन्होंने कहा, 'जहां तक विभागों की बात है तो कोई शक नहीं है। महत्वपूर्ण बात यह है कि हमारे पास समान संख्या में विधायक है, हम जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में सबसे बड़े दल हैं। वाकई, चर्चा हुई और ये सरकार गठन का हिस्सा है।'

हालांकि रैना ने इसे सरकार गठन की बाधा नहीं मानते हुए कहा, 'ये ऐसी चीजें नहीं हैं जो बाधा या गतिरोध पैदा करने के लिए उठाये जाने हैं। ये महत्वपूर्ण मुद्दे हैं जिनके समाधान की जरूरत है।' उन्होंने कहा, 'बीजेपी जम्मू कश्मीर में सबसे बड़ा दल है। मैं समझता हूं कि यह हमारा जन्मसिद्ध अधिकार है कि हमें सरकार के गठन में समान हिस्सा मिले। हमारे वरिष्ठ नेता और प्रदेश नेता पीडीपी के नेताओं के साथ संपर्क में हैं।'

रैना ने कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच और बातचीत शनिवार को होगी। जब उनसे बीजेपी की समान एवं महत्वपूर्ण विभागों की मांग पर उनके गठबंधन सहयोगी की प्रतिक्रिया के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'हमारे गठबंधन सहयोगी की प्रतिक्रिया बहुत अच्छी है और वे हमसे बहुत अच्छे माहौल में बातचीत कर रहे हैं और उनके मन में हमारी भावनाओं के प्रति पूरा सम्मान है।'

गौरतलब है कि दो महीने का गतिरोध दूर करते हुए पीडीपी और बीजेपी शनिवार को जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एन एन वोहरा से मिलने वाली हैं और नई सरकार का दावा करने वाली हैं जिसकी अगुवाई पीडीपी नेता महबूबा मुफ्ती करेंगी। वह राज्य की पहली महिला मुख्यमंत्री होंगी।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, पीडीपी-बीजेपी गठबंधन, रवींद्र रैना, महबूबा मुफ्ती, Jammu Kashmir, PDP BJP Alliance, Ravindra Raina, Mehbooba Mufti
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com