विज्ञापन
This Article is From Oct 01, 2012

गडकरी ने दिग्विजय पर मानहानि का मुकदमा दायर किया

गडकरी ने दिग्विजय पर मानहानि का मुकदमा दायर किया
नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कोयला ब्लॉक आवंटन में कथित अनियमितता के मामले में अपना नाम घसीटे जाने पर कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह के खिलाफ सोमवार को दिल्ली की एक अदालत में मानहानि का मुकदमा दायर किया।

गडकरी मुकदमा दायर करने के लिए महानगर दंडाधिकारी सुधेश कुमार की अदालत में उपस्थित हुए।

दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, दिग्विजय सिंह ने राज्यसभा सदस्य अजय संचेती को कोयला ब्लॉक आवंटन किए जाने में गडकरी की कथित भूमिका की चर्चा सार्वजनिक रूप से कर उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास किया है। बताया गया है कि संचेती गडकरी के निकट सहयोगी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Ajay Sancheti, Coal Scam, Coal-gate, Digvijaya Singh, Nitin Gadkari, अजय संचेती, कोयला घोटाला, कोल-गेट, दिग्विजय सिंह, नितिन गडकरी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com