विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

केजरीवाल के करप्शन विरोधी मुहिम के आंकड़ों पर बीजेपी की चुनौती, प्रदर्शन करेगी

केजरीवाल के करप्शन विरोधी मुहिम के आंकड़ों पर बीजेपी की चुनौती, प्रदर्शन करेगी
नई दिल्ली : दिल्ली बीजेपी ने केजरीवाल सरकार को चुनौती देते हुए कहा है कि वो उन 35 अफसरों के नाम और पद बताए, जिनको एसीबी ने गिरफ्तार कर जेल भिजवाया।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने दावा किया कि जिन 35 अफसरों की गिरफ्तारी का दावा केजरीवाल सरकार कर रही है और पूरी दिल्ली में होर्डिंग लगवा रखे हैं, वो गलत है। उपाध्याय का दावा है कि गिरफ्तार किए गए सभी 35 अफसर नहीं हैं, बल्कि उसमें निचले स्तर के कर्मचारी समेत ठेकेदार शामिल हैं, जिनको सरकार गलत तरीके से पेश कर रही है। यह नैतिक रूप से गलत है।

असल में दिल्ली सरकार ने पूरी दिल्ली में अपनी करप्शन विरोधी मुहिम के बखान के लिए होर्डिंग लगवा रखे हैं, जिनमें दावा किया गया है कि एसीबी ने 35 अफसरों को गिरफ्तार किए हैं और 152 सस्पेंड किए गए हैं।



कुछ दिन पहले एक आरटीआई के हवाले से दावा हुआ कि केवल सात गिरफ्तारियां हुई है, जिसके जवाब में दिल्ली सरकार ने शनिवार को डिपार्टमेंट के आधार पर 35 गिरफ्तार अफसरों के आंकड़े जारी किए थे। सरकार के इस दावे को बीजेपी गलत बता रही है।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने यहां तक दावा किया कि दिल्ली सरकार ने इस विज्ञापन पर करीब 80-100 करोड़ रुपये किए हैं। बीजेपी का कहना है कि उसने सरकार को रात तक का समय दिया है, अगर सरकार इसकी पूरी डिटेल नहीं देती, तो वो मंगलवार को सीएम केजरीवाल के यहां प्रदर्शन करेगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, दिल्ली सरकार, भ्रष्टाचार विरोधी मुहिम, बीजेपी, सतीश उपाध्याय, आम आदमी पार्टी सरकार, Arvind Kejriwal, Delhi Government, Anti Corruption Campaign, BJP, Satish Upadhyay, Aam Aadmi Party
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com