विज्ञापन
This Article is From Sep 30, 2019

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने सब्जी बेचने वाले के बेटे को बनाया प्रत्याशी

उम्मीदवारों की सूची में खुद का नाम देखकर विजय राजभर ने कहा, 'संगठन ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मेरे पिता मुंशी पुरा के पास फुटपाथ पर सब्जियां बेचते हैं. मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.'

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने सब्जी बेचने वाले के बेटे को बनाया प्रत्याशी
घोसी विधानसभा उपचुनाव में उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी विजय राजभर
नई दिल्ली:

भारतीय जनता पार्टी ने उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर होने वाले उपचुनावों के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है. इस सूची में पार्टी ने एक सब्जी बेचने वाले के बेटे को शामिल करके एक नई मिसाल कायम की है. भाजपा ने घोसी विधानसभा क्षेत्र से विजय राजभर को उम्मीदवार बनाया है. बता दें कि विजय के पिता सब्जी बेचते हैं. बीजेपी के उम्मीदवारों की सूची में खुद का नाम देखकर विजय राजभर ने कहा, 'संगठन ने मुझे बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी है. मेरे पिता मुंशी पुरा के पास फुटपाथ पर सब्जियां बेचते हैं. मैं पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा.' वहीं विजय के पिता नंद लाल राजभर ने कहा कि यह टिकट उनके बेटे की मेहनत का फल है. उन्होंने कहा, 'मैं सब्जियां बेचता हूं. मेरे बेटे की मेहनत रंग लाई है. पार्टी ने उसे सक्षम मानकर टिकट दिया है. यह सोचकर अच्छा लगता है.'

कांग्रेस ने राजस्थान, बिहार और उत्तर प्रदेश उपचुनावों के लिए घोषित किए उम्मीदवार, ये है पूरी लिस्ट

बता दें कि भाजपा ने 17 राज्यों की 64 विधानसभा सीटों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 21 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है. इसमें कुल 32 सीटों के प्रत्याशियों की घोषणा की गई है. उत्तर प्रदेश में पार्टी ने विजय राजभर के अलावा गंगोह से कीरत सिंह, रामपुर से भारत भूषण गुप्ता, इगलास से राजकुमार सहयोगी, लखनऊ छावनी से सुरेश तिवारी, गोविंदनगर से सुरेंद्र मैथानी, मानिकपुर से आनंद शुक्ला, जैदपुर से अंबरीश रावत, जबलपुर से राजेश सिंह और बलहा से सरोज सोनकर को मैदान में उतारा है.

उत्तर प्रदेश सहित 17 राज्यों में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए BJP ने जारी की प्रत्याशियों की लिस्ट

आपको बता दें कि चुनाव आयोग ने कर्नाटक में 15 सीटों, उत्तर प्रदेश में 11 सीटों, केरल और बिहार में पांच-पांच सीटों, गुजरात, असम और पंजाब में चार-चार सीटों, सिक्किम में तीन सीटों, हिमाचल प्रदेश, तमिलनाडु और राजस्थान में दो-दो सीटों और अरुणाचल प्रदेश, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, मेघालय, ओडिशा और पुडुचेरी में एक-एक सीट के लिए विधानसभा उपचुनाव की घोषणा की है. नतीजे 24 अक्टूबर को आएंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
PM मोदी का महाराष्ट्र और राजस्थान दौरा आज, कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल; जानें पूरा शेड्यूल
उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने सब्जी बेचने वाले के बेटे को बनाया प्रत्याशी
पोलैंड के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा शेड्यूल
Next Article
पोलैंड के लिए रवाना हुए पीएम मोदी, जानें क्या है पूरा शेड्यूल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;