तमिलनाडु के कुन्नूर में 8 दिसंबर को हेलिकॉप्टर क्रैश मामले में सीडीएस जनरल बिपिन रावत (CDS General Bipin Rawat Helicopter Crash) के साथ जान गंवाने वाले वायुसेना के 4 जवानों और आर्मी 2 जवानों के पार्थिव शरीर की पहचान हो गई है. सेना ने कहा कि मिलेट्री हेलिकॉप्टर क्रैश में जान गंवाने वाले लांस नायक बी साई तेजा (B Sai Teja) और लांस नायक विवेक कुमार के पार्थिव शरीर की पहचान की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है.
सेना ने कहा कि जवानों के पार्थिव शरीर को हवाई मार्ग से ले जाया जाएगा और उचित सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले, दिल्ली कैंट के बेस अस्पताल में पार्थिव शरीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी. भारतीय सेना के अनुसार, शेष पार्थिव शरीरों की शिनाख्त के प्रयास जारी हैं.
इससे पहले, जनरल रावत, उनकी पत्नी और उनके रक्षा सहायक ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के पार्थिक शरीर की पहचान की गई थी. शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी के बरार स्क्वायर में पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया.
बता दें कि सीडीएस जनरल बिपिन रावत ने बुधवार को अपनी पत्नी और 12 अन्य लोगों के साथ सुलुर से एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर से सुबह 11 बजकर 48 मिनट पर वेलिंगटन के लिए उड़ान भरी थी. हेलीकॉप्टर को दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर वेलिंगटन में उतरना था. सुलूर एटीसी का 12 बजकर 8 मिनट पर हेलीकॉप्टर से संपर्क टूट गया. बाद में कुन्नूर के पास जंगल में स्थानीय लोगों ने आग लगी देखी. मौके पर जाकर उन्होंने हेलीकॉप्टर को आग की लपटों से घिरा देखा जिसके बाद स्थानीय प्रशासन का एक बचाव दल वहां पहुंचा. इस दुर्घटना में हेलीकॉप्टर में सवार कुल 14 लोगों में से 13 की मृत्यु हो गयी, जिनमें सीडीएस जनरल रावत और उनकी पत्नी मधुलिका रावत भी शामिल थे.
मृतकों में बिपिन रावत और उनकी पत्नी के अलावा, सीडीएस के रक्षा सलाहकार ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर, सीडीएस के सैन्य सलाहकार एवं स्टाफ अफसर लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह, विंग कमांडर प्रतीक सिंह चौहान, स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह, जूनियर वारंट अधिकारी राणा प्रताप दास, जूनियर अधिकारी अरक्कल प्रदीप, हवलदार सतपाल, नायक गुरसेवक सिंह, नायक जितेन्द्र कुमार, लांस नायक विवेक कुमार और लांस नायक वीर साई तेजा शामिल थे.
इस दुर्घटना में एकमात्र जीवित बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का बेंगलुरु के एक सैन्य अस्पताल में इलाज चल रहा है.
वीडियो: कौन होंगे अगले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ? CDS है सेना का सबसे बड़ा पद
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं