विज्ञापन
This Article is From Apr 08, 2012

बिलावल ने किया ट्वीट, 'एओए भारत आपके साथ शांति हो'

बिलावल ने किया ट्वीट, 'एओए भारत आपके साथ शांति हो'
नई दिल्ली: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के साथ आये उनके 23 वर्षीय बेटे बिलावल भुट्टो ने भारत की सरजमीं पर पहुंचने पर सबसे पहले कहा, 'एओए भारत आपके साथ शांति हो।' गहरे रंग का पठानी सूट पहने बिलावल ने ट्वीट कर अपने 14 हजार से अधिक आनलाइन प्रशंसकों को भारत की धरती पर कदम रखने की जानकारी दी।

आक्सफोर्ड से पढे और पाकिस्तान की सत्ताधारी पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल ने ट्वीट किया, 'एओए भारत आपके साथ शांति हो। मैं अभी अभी दिल्ली पहुंचा हूं। मेरी पहली यात्रा।' एओए के मायने संभवत: अल्लाह हो अकबर है।

मुस्कुराते हुए बिलाल ने जरदारी और उनके स्वागत के लिए आये भारतीय अधिकारियों से गर्मजोशी से हाथ मिलाया और मीडिया की ओर भी हाथ हिलाकर अभिवादन किया। पालम तकनीकी हवाई अडडे पर उतरने के कुछ ही मिनट में वह अपने पिता के साथ प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के आवास की ओर रवाना हो गये जहां उनके सम्मान में दोपहर भोज का आयोजन था। वह पिता के साथ अजमेर शरीफ भी जा रहे हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com