विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2017

शरद यादव बोले- नई पार्टी नहीं बनाएंगे, नेता ने भावना में बहकर दे दिया था बयान

बीजेपी-जेडीयू गठबंधन बनने से नाराज शरद यादव ने कोई भी नई पार्टी बनाने से इनकार किया है. अपने एक करीबी नेता के बयान को उन्होंने भावना में बहकर दिया बयान करार दिया.

शरद यादव बोले- नई पार्टी नहीं बनाएंगे, नेता ने भावना में बहकर दे दिया था बयान
शरद यादव ने कहा- नई पार्टी नहीं बनाएंगे
नई दिल्ली: बीजेपी-जेडीयू गठबंधन बनने से नाराज शरद यादव ने कोई भी नई पार्टी बनाने से इनकार किया है. अपने एक करीबी नेता के बयान को उन्होंने भावना में बहकर दिया बयान करार दिया. साथ ही शरद यादव ने ये भी कहा कि अभी पटना जाने का उनका कोई कार्यक्रम नहीं बना है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने गुरुवार को कहा था कि शरद यादव 8 अगस्त को पटना आ रहे हैं. लालू ने यह भी कहा था कि वह और शरद यादव 2019 का चुनाव मिलकर लड़ेंगे. लालू के इस बयान से ये अटकलें लगाई जा रही हैं कि शरद यादव अगर-अलग पार्टी न भी बनाएं तो लालू के साथ जा सकते हैं.

पढ़ें: तेजस्वी का नीतीश पर करारा वार, बोले - अंतरात्मा नहीं, मोदी आत्मा जगी थी

नाराज चल रहे हैं शरद
बता दें कि नीतीश कुमार के महागठबंधन छोड़कर बीजेपी के साथ बिहार में सरकार बनाने के बाद से शरद यादव लगातार नाराज चल रहे हैं. उनके करीबी लोगों ने स्पष्ट कहा कि वह पार्टी के इस फैसले से खुश नहीं है. उधर, यह भी गौर करने की बात है कि शरद यादव ने अभी तक नीतीश कुमार पर कोई सीधा हमला नहीं किया है लेकिन वह लगातार केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला करते आ रहे हैं.

17 अगस्त को बुलाई है बैठक वैसे शरद यादव ने समान विचारों वाली पार्टियों की एक बैठक 17 अगस्त को बुलाई है. वहीं, जेडीयू की कार्यकारिणी की बैठक 19 अगस्त को बुलाई गई है. यह माना जा रहा है कि पार्टी की अहम बैठक से पहले इस प्रकार की बैठक का आह्वान कहीं उनके अगले राजनीतिक इरादों की ओर इशारा तो नहीं है. शरद यादव कई मंचों से कई बार बीजेपी को सांप्रदायिक पार्टी करार दे चुके हैं और नीतीश कुमार के बीजेपी के साथ जाने के फैसले से वह नाराज बताए जा रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
गुरमीत राम रहीम को सुप्रीम कोर्ट से लगा बड़ा झटका, बेअदबी मामले में चलेगा केस
शरद यादव बोले- नई पार्टी नहीं बनाएंगे, नेता ने भावना में बहकर दे दिया था बयान
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Next Article
फ़ेयरवेल के बाद अपने घर में मृत मिला केरल का अधिकारी, जिला पंचायत अध्यक्ष ने लगाया था गलत काम करने का आरोप
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com