'पहले पुराना हिसाब तो क्लियर कर देते मालिक' - PM के विशेष पैकेज के ऐलान के बाद तेज प्रताप ने शेयर किया 5 साल पुराना Tweet

तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के ऐलान के बाद बीजेपी का साल 2015 का ट्विट शेयर करते हुए लिखा- "पहले पुराना हिसाब तो क्लियर कर देते मालिक."

'पहले पुराना हिसाब तो क्लियर कर देते मालिक' - PM के विशेष पैकेज के ऐलान के बाद तेज प्रताप ने शेयर किया 5 साल पुराना Tweet

पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के ऐलान के बाद तेज प्रताव यादव का ट्वीट (फाइल फोटो)

पटना:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस (Coronavirus) और लॉकडाउन (Lockdown) की वजह से दिक्कतों का सामना कर रहे किसानों, मजदूरों और छोटी कारोबारियों के लिए 20 लाख करोड़ रुपये के विशेष पैकेज की मंगलवार को घोषणा की. इस पैकेज का उद्देश्य कोरोना के चलते ठप पड़ी आर्थिक गतिविधियों को रफ्तार देना है. कांग्रेस समेत विभिन्न विपक्षी पार्टियों के नेताओं ने पुराने वादों की याद देते हुए आलोचना की है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और RJD नेता तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने पीएम मोदी के ऐलान के बाद BJP का पांच साल पुराना ट्वीट साझा करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी. 

तेज प्रताप यादव ने पीएम मोदी के 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के ऐलान के बाद बीजेपी का साल 2015 का ट्विट शेयर करते हुए लिखा- "पहले पुराना हिसाब तो क्लियर कर देते मालिक." दरअसल, बीजेपी के इस ट्वीट में एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा गया था- चल पड़ा है परिवर्तन की ओर बिहार... बिहार पैकेज 2015 (कुल 1,25,003 करोड़ रुपये) :  शिक्षा के लिए 1,000 करोड़ रुपये."

प्रधानमंत्री ने कल देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि 'यह आर्थिक पैकेज हमारे श्रमिकों, किसानों, ईमानदार करदाताओं सूक्ष्म, लघु एवं मझोले उद्यमों और कुटीर उद्योगों के लिए होगा. पैकेज में भूमि, श्रम, नकदी और कानून सभी क्षेत्रों पर ध्यान दिया गया है. यह पैकेज भारतीय उद्योग जगत के लिए है, उसे बुलंदी पर पहुंचाने के के लिए है.'

सरकार के हाल के निर्णय, रिजर्व बैंक की घोषणाओं को मिलाकर यह पैकेज करीब 20 लाख करोड़ रुपये का होगा. यह देश के सकल घरेलू उत्पाद का लगभग 10 प्रतिशत है. इससे पहले केन्द्र सरकार ने गरीबों, बुजुर्गों और किसानों के लिये 1.74 लाख करोड़ रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की थी.

वीडियो: तेजप्रताप ने पिता लालू प्रसाद को जेल से निकालने की खाई कसम
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com