विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2015

बिहार : नक्‍सलियों ने छात्र को किया किडनैप, दी स्कूल बंद करने की धमकी !

बिहार : नक्‍सलियों ने छात्र को किया किडनैप, दी स्कूल बंद करने की धमकी !
जमुई: बिहार के जमुई जिले के सिमुलतला आवासीय विद्यालय को अपराधियों ने बंद करने की धमकी दी है। अपराधियों ने बुधवार की रात छात्रावास में घुसकर हथियार के बल पर एक छात्र का अपहरण कर लिया था। बाद में छात्र को मुक्त कर दिया गया।

पुलिस के अनुसार, चार से पांच हथियारबंद अपराधी आवासीय विद्यालय के छात्रावास में घुसे और छात्र कमलेश कुमार को अपने साथ ले गए। अपराधियों ने छात्र के शरीर पर ब्लेड से वार कर उसे घायल भी कर दिया।

अपराधियों ने गुरुवार तक विद्यालय को बंद करने की धमकी देकर छात्र को रिहा कर दिया। कुछ स्‍थानीय लोग इसे नक्सली घटना बता रहे हैं।

जमुई के पुलिस अधीक्षक जयंतकांत ने बताया कि इस घटना को नक्सलियों से जोड़ना गलत होगा। विद्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और मामले की छानबीन की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा में इस वर्ष शीर्ष 10 छात्रों में सिमुलतला के नौ छात्र शामिल थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, जमुई, सिमुलतला आवासीय विद्यालय, छात्र, अपहरण, नक्‍सली, छात्रावास, Bihar, Jamui, Simultala Residential School, Student, Kidnap, Naxals, Hostel
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com