विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2016

बिहार : शराबबंदी से छूट की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बिहार : शराबबंदी से छूट की मांग को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया प्रदर्शन, राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना: बिहारभर में सैकड़ों और पूर्व सैनिकों ने शराबबंदी से छूट की मांग करते हुए शुक्रवार को प्रदर्शन किया और राज्यपाल रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन सौंपा, ताकि उन्हें उनके कोटे की शराब मिल सके. पूर्व सैनिकों के दावे के अनुसार सुरक्षा बलों में लंबे समय तक काम करने के कारण शराब उनके लिए 'दवा' बन चुकी है.

बिहार राज्य पूर्व सैनिक लीग के अध्यक्ष एन.के. सिंह ने कहा कि सूबे में नए आबकारी कानून के लागू होने के बाद सेवानिवृत्त रक्षाकर्मियों को शराब देने से मना किए जाने के विरोध में उन्होंने प्रदर्शन किया.

उन्होंने कहा, 'इससे हमारा स्वास्थ्य प्रभावित हो रहा है क्योंकि सुरक्षा बल में लंबे समय तक काम करने के कारण यह हमारे लिए दवा बन चुकी है.' सिंह ने कहा कि सेना अधिनियम हम लोगों को प्रतिदिन शराब का कोटा आवंटित करता है. उन्होंने साथ ही कहा कि यह नियम उन अन्य राज्यों में भी लागू है, जहां शराब प्रतिबंधित है.

उन्होंने दावा किया कि राज्य में अब तक शराब की बोतल रखने के कारण 1300 से अधिक रक्षाकर्मियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें से कुछ अब भी सेवारत हैं.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पूर्व सैनिक, शराबबंदी से छूट, राज्यपाल रामनाथ कोविंद, दवा, Bihar, Ex-servicemen, Protest, Exemption From Prohibition, Governer Ramnath Kovind
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com