
बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish kumar) के राज्य में एक आम शिकायत उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी और विधायक करते हैं कि अधिकारी उनकी नहीं सुनते. राज्य के मुखिया नीतीश कुमार, अपने अधिकारियों के ख़िलाफ़ इस शिकायत की अनदेखी करते आए है. लेकिन बुधवार को अधिकारियों की मंत्रियों के प्रति इस 'अनदेखी' की झलक मिल ही गई. दरअसल हुआ ये कि खान और भूतत्व मंत्री जनक राम अपने समर्थकों के साथ दफ़्तर पहुँचे और साथ में कुछ मीडिया वाले भी थे, लेकिन कोई अधिकारी नहीं आया. ऐसे में क़रीब 15 मिनट इंतज़ार करने के बाद उन्होंने एक चपरासी से स्वागत के तौर पर मिलने वाली बुके ली और अपने बाइट में जमकर अधिकारियों के ख़िलाफ़ भड़ास निकाली.
नीतीश बाबू के राज में अधिकारी मंत्री की नहीं सुनते । ये सच बता रहे हैं बिहार के खान मंत्री जनक राम, जो आज अपने कार्यालय पहुँचे तो कोई अधिकारी नहीं आया स्वागत करने और उन्हें चपरासी से ये बुके लेने की औपचारिकता पूरी करनी पड़ी । @ndtvindia pic.twitter.com/z3Q4s7kryi
— manish (@manishndtv) February 10, 2021
लेकिन इसका दूसरा पक्ष ये भी हैं कि मंत्री जनक राम कल ही शपथ ग्रहण के बाद अपने कार्यालय पहुँचे थे और विभाग के प्रधान सचिव समेत अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत भी किया था ।@ndtvindia @SushilModi @NitishKumar pic.twitter.com/vENeXNdRaE
— manish (@manishndtv) February 10, 2021
दरअसल, उस समय विभाग के प्रधान सचिव हरजोत कौर समेत अन्य अधिकारी राज्य के मुख्य सचिव के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में व्यस्त थे और उन्हें न तो मंत्री और न उनके स्टाफ़ के सदस्य को मंत्रीजी के आने के बारे में ख़बर थी. वैसे, इस मामले में अधिकारियों का कहना था कि मंत्रीजी का विधिवत स्वागत तो वो मंगलवार को ही कर चुके थे और उन्होंने उसके फ़ोटो भी शेयर किया. अब देखना यह हैं कि मंत्री जनक राम सही में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार से शिकायत करते हैं या बात को यहीं पर रफ़ा-दफ़ा करेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं