विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2015

बिहार में बीजेपी का खेल बिगाड़ने उतरेगी AAP, मोदी सरकार के खिलाफ करेगी प्रचार

बिहार में बीजेपी का खेल बिगाड़ने उतरेगी AAP, मोदी सरकार के खिलाफ करेगी प्रचार
आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पाण्डेय (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी बिहार में चुनाव प्रचार करेगी, लेकिन ये प्रचार अपने लिए नहीं बल्कि केंद्र की बीजेपी सरकार के खिलाफ होगा। यानी कहा जा सकता है कि किसी को जितवाने के लिए भी नहीं बल्कि बीजेपी को हरवाने के लिए चुनाव प्रचार किया जाएगा।

आम आदमी पार्टी के दिल्ली संयोजक दिलीप पाण्डेय और राघव चढ्ढा के नेतृत्व में 20 सदस्यीय समूह रविवार को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए रवाना होगा।

ये आम आदमी पार्टी के वो कार्यकर्ता होंगे जो आनंद पर्बत मामले में पुलिस की पिटाई का शिकार हुए और तिहाड़ जेल भेजे गए। असल में पार्टी के लोग वहां जाकर बताएंगे और दिखाएंगे कि ये देखिये ये है मोदी सरकार।

बता दें कि बिहार में अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है और जल्द ही तारीखों का ऐलान होने वाला है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आम आदमी पार्टी, बिहार, बीजेपी, चुनाव, Bihar Elections, AAP, BJP, Polls