Bihar Elections 2020 Voting Phase 2: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में प्रदेश के 17 जिलों की 94 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को वोटिंग (Voting) हुई. चुनाव आयोग ने जानकारी दी कि बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 53.51 फीसदी वोटिंग हुई. इस चरण में करीब 2.85 करोड़ मतदाता चुनाव मैदान में मौजूद 1463 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इस चरण में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के प्रत्याशी तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav), उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव (Tej pratap Yadav) के अलावा बिहार की एनडीए सरकार (NDA Government) के चार मंत्रियों के भाग्य का फैसला भी होगा. इससे पहले 28 अक्टूबर को हुए प्रथम चरण के मतदान में राज्य की 71 विधानसभा सीटों पर 55.69 फीसदी लोगों ने अपने मतदाधिकार का उपयोग किया था. आगामी सात नवंबर को तीसरे और अंतिम चरण में 78 सीटों पर मतदान होगा. 10 नवंबर को मतगणना होगी.
Here are the LIVE updates on Bihar Elections 2020 Voting Phase 2
चुनाव आयोग ने कहा, बिहार चुनाव के दूसरे चरण में 53.51 फीसदी वोटिंग हुई.
बिहार चुनाव : पहले और दूसरे फेज को मिलाकर 53.79 फीसदी मतदान हुए. इससे पहले 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में 55.35% वोटिंग हुई थी.
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में शाम 5 बजे तक 51.5% मतदान दर्ज किया गया है. इससे पहले 2015 में हुए विधानसभा चुनाव में इस समय तक 55.5% वोटिंग हुई थी.
Bihar: Union Minister Ashwini Kumar Choubey and his wife cast their vote at a polling booth in Bhagalpur.
- ANI (@ANI) November 3, 2020
Voting for the second phase of #BiharElection2020 is underway. pic.twitter.com/v9k9k4KQ98
There is no contest anywhere, we are winning: Union Minister and BJP leader RK Singh after casting his vote in Patna#BiharElection pic.twitter.com/ORH4g9Y8pz
- ANI (@ANI) November 3, 2020
44.51 per cent voter turnout recorded till 3 pm in the second phase of #BiharElections2020. pic.twitter.com/iKlze3sXbY
- ANI (@ANI) November 3, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में दोपहर एक बजे तक 32.82 प्रतिशत मतदान हुआ.
आज आप सबसे मिलने बिहार के कोढ़ा और किशनगंज में आ रहा हूँ। बढ़ती बेरोज़गारी, किसानों पर आपदा, कमज़ोर अर्थव्यवस्था जैसे कई मुद्दों पर बात होगी।
- Rahul Gandhi (@RahulGandhi) November 3, 2020
साथ ही आज बिहार के कुछ ज़िलों में वोटिंग का दूसरा चरण है। वोट ज़रूर दें ताकि आपकी पसंद की नई सरकार बने। pic.twitter.com/Y0pZTo4MKN
समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 11 बजे तक 19.26 प्रतिशत मतदान हुआ. राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से यह जानकारी मिली है.
19.26% voter turnout till 11 am in the second phase of #BiharElections2020, as per office of state Chief Electoral Officer. pic.twitter.com/8lKlGpZ53J
- ANI (@ANI) November 3, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद (Ravi Shankar Prasad) ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला.
बिहार: केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने पटना के एक मतदान केंद्र में अपना वोट डाला। #BiharElections2020 pic.twitter.com/pVAjJxqDuB
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, चिराग पासवान के बयान पर तेज प्रताप यादव के ससुर और जेडीयू के टिकट पर चुनाव लड़े रहे चंद्रिका राय ने कहा, "चिराग पासवान को दिल्ली में रहते हैं, उन्हें जमीनी हकीकत का अंदाजा नहीं है. वह अच्छे कपड़े पहनते हैं और 5 स्टार कल्चर से ताल्लुक रखते हैं. वह जमीनी हकीकत नहीं जानते हैं"
#WATCH | "Chirag Paswan stays in Delhi, he isn't aware of ground realities. He wears nice clothes & belongs to 5-star culture. He doesn't know ground realities," says JDU's Parsa candidate Chandrika Rai on Paswan's statement that 'Nitish Kumar won't become CM again'#BiharPolls https://t.co/vH0uPqzMoQ pic.twitter.com/wm6H7EjyW7
- ANI (@ANI) November 3, 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में सुबह 9 बजे 8.05% मतदान हुए।
- ANI_HindiNews (@AHindinews) November 3, 2020
आज बिहार के 17 ज़िलों की 94 सीटों पर मतदान हो रहा है।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में पटना में मतदान किया.
Bihar: LJP President Chirag Paswan casts his vote at a polling booth in Khagaria in the 2nd phase of #BiharElections. pic.twitter.com/uI75JflfV2
- ANI (@ANI) November 3, 2020
बिहार विधानसभा चुनावों में आज दूसरे चरण के लिए वोट डाले जाएंगे। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे भारी संख्या में मतदान कर लोकतंत्र के इस उत्सव को सफल बनाएं। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ ही मास्क जरूर पहनें।
- Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020
\I appeal to the people to step out of their homes, cast their vote, maintain social distancing and keep wearing mask: Deputy Chief Minister Sushil Kumar Modi after casting his vote at polling booth no.49 at St Joseph High School in Rajendra Nagar, Patna #BiharElections pic.twitter.com/iTon66FQsO
- ANI (@ANI) November 3, 2020