डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी (Sushil Modi) ने मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीतने वाली श्रेया शंकर (Shreya Shanker) से मुलाकात की है. डिप्टी सीएम ने इस मुलाकात की तस्वीरें अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर कीं और लिखा, '5 देश रत्न मार्ग स्थित कार्यालय में मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीतने वाली बिहार की श्रेया शंकर ने शिष्टाचार मुलाकात की.' डिप्टी सीएम अपने इस पोस्ट पर ट्रोलर्स का शिकार हो गए.
5 देश रत्न मार्ग स्थित कार्यालय में मिस इंडिया यूनाइटेड कॉन्टिनेंट्स 2019 का खिताब जीतने वाली बिहार की श्रेया शंकर ने शिष्टाचार मुलाकात किया। pic.twitter.com/pfql0GCjGR
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) June 25, 2019
अर्जुन सिंह नाम के ट्वीटर यूजर ने लिखा, 'काश एक ऐसी ही तस्वीर मुज़फ़्फ़रपुर में खिचवाए रहते नेता जी, शिष्टाचार माई फुट...प्रायोरिटी बदलिए.'
काश एक एसा ही तस्वीर मुज़फ़्फ़रपुर में खिचवाए रहते नेता जी .. शिष्टाचार माई फूट... प्रायऑरिटी बदलिए
— Arjun Singh (@twitoarjun) June 25, 2019
एक ट्विटर यूजर रवि सिंह ने कहा, 'श्री सुशील कुमार मोदी जी बच्चों के परिवार के लिए भी समय निकाल लेते तो और भी अच्छा होता. शिष्टाचार मुलाकात नहीं होती तो भी चल जाता. आप उनका दुख नहीं समझ पाएंगे क्योंकि वो गरीब हैं सर जी.'
श्री सुशील कुमार मोदी जी बच्चों के परिवार के लियें भी समय निकाल लेते तो और भी अच्छा होता ।शिष्टाचार मुलाक़ात ना होता तो भी चल जाता ।आप उनका दुःख नहीं समझ पायेंगे क्यों की ओ ग़रीब है सर जी ।
— Ravi Singh (@ravirsinghmedia) June 26, 2019
ट्विटर यूजर रितेश राज चंदेल ने कहा, 'मानिये सुशील मोदी जी ये तस्वीर से क्या फायदा होने वाला हैं जनता पर अगर आप यही तस्वीर उन परिवार के साथ खिंचवाते जिनके बच्चे मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे हैं तो हम जनता को बहुत खुशी होती लेकिन अब क्या, अभी तो सरकार आपकी है. जो चाहें वो कीजिए लेकिन जनता भी अब समझदार है.'
मानिये सुशील मोदी जी ये तस्वीर से क्या फायदा होने वाला हैं जनता पर अगर आप यही तस्वीर उन परिवार के साथ खीचवाते जिनके बच्चे मौत और जिंदगि के बीच जूझ रहे हैं तो हम जनता को बहुत खुशी होती लेकिन अब क्या अभी तो सरकार आपका हैं जो चाहे वो कीजिए लेकिन जनता भी अब समझदार हैं
— Riteshrajchandel@gmail.com (@Riteshrajchand1) June 26, 2019
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं