जीतन राम मांझी ने फिर गर्माया विवाद, बोले- हां, मैंने ली है कमीशन

फाइल फोटो

पटना:

बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने आज एक और विवादित बयान में राज्य के पुल निर्माण कार्य में कमीशनखोरी होने का आरोप लगाया और कुछ कमीशन उन्हें भी मिलने की बात की।

इसके साथ ही उन्होंने अपने विरोधियों पर हमला बोलते हुए कहा कि जब उन्होंने इसे रोकने की कोशिश की तो वे उन्हें मुख्यमंत्री पद से हटाने में लग गए।

बिहार प्रदेश शिक्षक-शिक्षकेत्तर महासंघ के पटना में आयोजित एक कार्यक्रम में मांझी ने कहा कि मुख्यमंत्री बनते ही जब उन्होंने पुल निर्माण कार्य में जारी कमीशनखोरी को रोका तो लोगों ने उन्हें आगाह किया।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

आगामी 20 फरवरी तक बिहार विधानसभा में विश्वास मत हासिल करने के राज्यपाल के निर्देश पर मांझी ने कहा कि चाहे कुछ भी कर लिया जाए वे जाते-जाते उन लोगों की व्यवस्था करके जाएंगे।