बिहार : बोर्ड की परीक्षा में हो रही है जमकर नकल

वैशाली:

बिहार में 10वीं बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं और इसमें कई जगह जमकर नकल हो रही है। बिहार में 10वीं की परीक्षाएं उन तमाम परिवारों के लिए किसी जलसे से कम नहीं होती, जिनके बच्चे इसमें शामिल होते हैं।

बच्चों को अच्छे नंबरों से पास कराने के लिए उसके घरवाले भी अपनी ओर से पूरा जोर लगाते हैं। इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर अभिभावकों का जमावड़ा दिख रहा है और पुलिस की तैनाती के बावजूद बच्चों तक परीक्षा में पूछे सवालों के जवाब पहुंचाए जा रहे हैं।

ये तस्वीरें वैशाली के एक परीक्षा केन्द्र की हैं हालांकि अधिकारी नकल रोकने का दावा कर रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद बड़े पैमाने पर नकल हो रही है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इधर, राज्य सरकार ने लगता है कि अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। शिक्षा मंत्री पीके शाही ने कहा कि नकल रुकवाना सिर्फ सरकार नहीं बल्कि अभिभावकों की भी जिम्मेदारी है।