विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2017

बिहार के पटना में कार गड्ढे में गिरी, चार लोगों की मौत

बिहार के पटना में कार गड्ढे में गिरी, चार लोगों की मौत
प्रतीकात्मक फोटो
पटना: बिहार में पटना जिले के पुनपुन थाना क्षेत्र में बुधवार रात एक कार के सड़क किनारे स्थित पानी से भरे गड्ढे में गिर जाने से उसमें सवार सभी चार लोगों की मौत हो गई. पुलिस के अनुसार, कार में सवार कुछ लोग चंदुआर गांव से पुनपुन लौट रहे थे, तभी मुस्तफापुर गांव के पास चालक ने नियंत्रण खो दिया और कार सड़क किनारे पानी से भरे गड्ढे में जा गिरी. इस घटना में कार में सवार सभी चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.

पुनपुन के थाना प्रभारी सुभाष कुमार ने गुरुवार को बताया कि मृतकों की पहचान पुनपुन के मनोज उर्फ मुकेश कुमार, मनीष कुमार और परसा बाजार निवासी जितेंद्र पासवान और ललन चौधरी के रूप में की गई है.

उन्होंने बताया कि सभी शवों को पानी से बाहर निकाल लिया गया है, जबकि कार निकालने के प्रयास जारी हैं और पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार, पटना, कार हादसा, Bihar, Patna, Car Accident