विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

बिहार की हार पर बगावती सुर, सांसद भोला सिंह बोले-बीजेपी हारी नहीं, आत्‍महत्‍या की

बिहार की हार पर बगावती सुर, सांसद भोला सिंह बोले-बीजेपी हारी नहीं, आत्‍महत्‍या की
नरेंद्र मोदी और अमित शाह (फाइल फोटो)
बेगूसराय: बिहार विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की हार के बाद से पार्टी में विरोध का बिगुल बज उठा है। राज्य के बेगूसराय क्षेत्र से सांसद भोला सिंह ने मंगलवार को कहा कि बिहार की हार के लिए पार्टी नेतृत्व जिम्मेदार है। उन्होंने यह भी कहा कि इस चुनाव में बीजेपी हारी नहीं है, बल्कि उसने आत्महत्या कर ली है।

पीएम से लेकर सभी नेता तोड़ते रहे मर्यादा
अपने बयान में परोक्ष रूप से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए भोला ने कहा, 'हार की जिम्मेदारी सेनापति की होती है। बिहार में बीजेपी का कोई स्थापित नेतृत्व नहीं है। केन्द्र ने भी बिहार को यही संदेश दिया है।' भोला ने कहा कि सेनापति हेलीकॉप्‍टर से घूमते थे, लेकिन बिहार के नेताओं को किसी ने नहीं पूछा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूरे चुनाव के दौरान अपनी मर्यादा नहीं लांघी जबकि प्रधानमंत्री से लेकर सभी नेता मर्यादा तोड़ते रहे। बीजेपी रास्ते से भटकी, इसलिए उसे गिरना ही था।

नाव जहां डूबी, वहां घुटने भर पानी था
भोला ने कहा, 'रोजी-रोटी के बदले गाय और पाकिस्तान को चुनावी मुद्दा बनाया गया। मुझे पार्टी की नाव डूबने का दुख नहीं, लेकिन जहां नाव डूबी, वहां घुटने भर पानी था।' उन्होंने कहा, 'राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत के आरक्षण पर दिए गए बयान का भी बिहार की जनता पर उल्टा असर पड़ा, जिसका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा।'

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बिहार चुनाव नतीजे, भोला सिंह, भाजपा नेतृत्‍व, नरेंद्र मोदी, Bihar Election Result, Bhola Singh, Bjp Leadership, Narendra Modi
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com