Bihar Assmbly Elections 2020: बिहार में विधानसभा चुनाव (Bihar Assmbly Polls) के लिए महागठबंधन ने अपने सभी 243 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा कर दी है. महागठबंधन में आरजेडी और कांग्रेस के अलावा सीपीएम और सीपीएम माले जैसी पार्टियां शामिल हैं और इसने राजेडी नेता तेजस्वी यादव को सीएम पद के लिए अपना चेहरा घोषित किया है. चुनाव में महागठबंधन का मुकाबला सत्तारूढ़ जेडीयू-बीजेपी गठबंधन से है. महागठबंधन की ओर से भागलपुर जिले की कहलगांव सीट से कांग्रेस के शुभानंद मुकेश, सुल्तानगंज सीट से इसी पार्टी के लल्लन यादव और अमरपुर सीट से जितेंद्र सिंह प्रत्याशी बनाए गए हैं.
243 Mahagathbandhan List by NDTV on Scribd
इसी क्रम में धोरैया सीट से आरजेडी के भूदेव चौधरी, बांका से आरजेडी के ही जावेद अंसारी, कटोरियां से आरजेडी की ही स्वीटी सिमा हेब्राम और बेल्हार सीट से आरजेडी के रामदेव यादव को टिकट मिला है. तारापुर से आरजेडी के दिव्य प्रकाश, मुंगेर से इसी पार्टी के अविनाश कुमार टिकट हासिल करने में सफल रहे हैं. जमालपुर से कांग्रेस के डॉ. अजय कुमार को टिकट मिला है.
बिहार का दंगल: बांकीपुर सीट से चुनाव में उतरेंगे शत्रुध्न सिन्हा के पुत्र
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं