
लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की फाइल फोटो
पटना:
पुराने जनता परिवार के विलय की डांवाडोल स्थिति और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के विरोधी कैंप में होने के दौरान उनके द्वारा एक-दूसरे पर किए गए प्रहार का फायदा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उठाने के लिए बीजेपी घर-घर 'महासंपर्क अभियान 2015' चलाकर जनता को अपने पक्ष में करने की कोशिश करेगी।
बीजेपी ने उन टिप्पणियों की सूची तैयार की है, जो लालू और नीतीश ने कभी एक-दूसरे के खिलाफ की थीं। इस सूची वाले पर्चे को पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक साल पूरे होने पर आगामी 26 मई से 31 अगस्त तक आयोजित 'महासंपर्क अभियान 2015' के दौरान घर-घर जाकर लोगों के बीच बांटेंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने अपनी पार्टी के 'महासंपर्क अभियान 2015' के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उस दौरान लोगों के बीच यह पर्चा बांटे जाने के साथ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बैठकें आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने देश के विकास को जो नई दिशा दी है और इस दौरान की गई पहल से जन-मानस को अवगत कराना है।
बीजेपी ने उन टिप्पणियों की सूची तैयार की है, जो लालू और नीतीश ने कभी एक-दूसरे के खिलाफ की थीं। इस सूची वाले पर्चे को पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के एक साल पूरे होने पर आगामी 26 मई से 31 अगस्त तक आयोजित 'महासंपर्क अभियान 2015' के दौरान घर-घर जाकर लोगों के बीच बांटेंगे।
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मंगल पांडेय ने अपनी पार्टी के 'महासंपर्क अभियान 2015' के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उस दौरान लोगों के बीच यह पर्चा बांटे जाने के साथ प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में बैठकें आयोजित कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की एनडीए सरकार ने देश के विकास को जो नई दिशा दी है और इस दौरान की गई पहल से जन-मानस को अवगत कराना है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बिहार, बिहार चुनाव, बिहार विधानसभा चुनाव 2015, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद, बीजेपी, महासंपर्क अभियान 2015, मंगल पांडेय, Bihar, Bihar Assembly Election, Bihar Assembly Election 2015, Nitish Kumar, Lalu Prasad, BJP