यह ख़बर 29 जुलाई, 2013 को प्रकाशित हुई थी

बिहार विधानसभा : मॉनसूत्र सत्र के दूसरे दिन हंगामा, कार्यवाही स्थगित

खास बातें

  • बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को छपरा मिड-डे मील की घटना पर खूब हंगामा हुआ। विपक्षी दल बीजेपी और आरजेडी ने जोरदार हंगामा किया और सभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।
नई दिल्ली:

बिहार विधानसभा के मॉनसून सत्र के दूसरे दिन सोमवार को छपरा मिड-डे मील की घटना पर खूब हंगामा हुआ। विपक्षी दल बीजेपी और आरजेडी ने जोरदार हंगामा किया और सभा की कार्यवाही दोपहर तक के लिए स्थगित कर दी गई।

इससे पहले, नीतीश सरकार ने कहा था कि वह हर मुद्दे पर एसेंबली में बहस को तैयार है। इसके अलावा बोधगया ब्लास्ट का भी मुद्दा विधानसभा में उठ सकता है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

19 जून के विधानसभा के विशेष सत्र के बाद ये पहला मौका है जब एनडीए से टूटकर जेडीयू और बीजेपी आमने−सामने होगी। पिछले महीने दोनों पार्टियों का सत्रह साल पुराना साथ छूट गया था।