
प्रतीकात्मक तस्वीर
पटना:
बिहार में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,536 नए मामले सामने आए. इसके साथ ही बिहार देश में ऐसा आठवां राज्य बन गया, जहां कोविड-19 महामारी के एक लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक, शनिवार को 15 और मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस से राज्य में अब तक 515 लोगों की जान जा चुकी है.
इसके मुताबिक, संक्रमण के 3,536 नए मामलों के साथ ही संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1,01,906 तक पहुंच गई. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1.61 लाख नमूनों की जांच की गई. महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या एक लाख से अधिक हो चुकी है.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं