विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2011

भूषण की सीडी छेड़छाड़ वाली नहीं : दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने मंगलवार को शहर की एक अदालत को बताया कि जाने माने वकील शांति भूषण की नेता मुलायम सिंह यादव और अमर सिंह से कथित बातचीत वाली सीडी से छेड़छाड़ नहीं की गई है। दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा ने कहा कि केंद्रीय फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (सीएफएसएल) और भारतीय कम्प्यूटर आपात प्रतिक्रिया दल (सीईआरटी-इन) के विचारों के अनुसार सीडी के साथ कोई संपादन या छेड़छाड़ नहीं की गई है। पुलिस ने यह भी कहा कि राज्यसभा सदस्य अमर सिंह से पूछताछ के दौरान भी उन्होंने पुष्टि की थी कि सीडी का एक हिस्सा उनकी मुलायम सिंह यादव के साथ हुई बातचीत का है। मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विनोद यादव के समक्ष दाखिल अपनी रिपोर्ट में पुलिस ने कहा कि सीएफएसएल दिल्ली और सीईआरटी-इन के विचार एक समान हैं। सीईआरटी-इन को सूचना प्रौद्योगिकी में अनुभव प्राप्त है और उसने सीएफएसएल दिल्ली के विचारों की पुष्टि की है। दोनों रिपोर्टों पर यकीन नहीं करने का कोई कारण नहीं है। पुलिस ने कहा, राज्यसभा सदस्य अमर सिंह ने भी उनके और मुलायम सिंह यादव के बीच हुई बातचीत के हिस्से की पुष्टि की है। लिहाजा, अब तक की जांच के दौरान यह साबित हो चुका है कि जो सीडी सवालों के घेरे में है, उससे छेड़छाड़ नहीं हुई है। दिल्ली पुलिस ने भूषण की शिकायत पर दर्ज किए गए मामले को बंद करने की भी अनुमति मांगते हुए कहा है कि जालसाजी होने के उनके आरोप को साबित करने के लिए ठोस सबूत नहीं हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रशांत भूषण, शांति भूषण, सीडी, अमर सिंह, दिल्ली पुलिस, Bhushan, CD, Delhi Police