विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2011

भोपाल में हुई अन्ना की महिला समर्थक की हत्या

भोपाल: भोपाल में अन्ना हजारे की समर्थक और आरटीआई कार्यकर्ता शहला मसूद की भोपाल में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के मुताबिक 38 वर्षीय शहला को उस समय गोली मारी गई जब वह अन्ना के समर्थन में अनशन के लिए घर से बाहर निकलीं। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक शहला जैसे अपने घर से बाहर निकल कर अपनी कार की ओर बढ़ीं तभी पीछे बाइक पर सवार दो अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों की बरसात की। एक गोली शहला की गर्दन पर लगी जिससे उनकी मौत हो गई। शहला की मौत से वो सब लोग काफी दुखी हैं जिनके लिए शहला ने काफी काम किया था। बताया जा रहा है दो बजे से अनशन पर बैठने के लिए शहला अपने घर से निकलीं थी। पुलिस के अनुसार अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भोपाल, शहला, हत्या, Bhopal, Murder, Shehla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com