कृषि बिल (Farm Bills) के विरोध में कई राज्यों के किसान (Farmers Protest) लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. पंजाब के किसानों ने गुरुवार से दिन तीन दिनों के लिए 'रेल रोको' आंदोलन शुरू किया. आंदोलन के चलते कई ट्रेनों को या तो रद्द कर दिया गया या फिर उनका रूट डायवर्ट कर दिया गया. बिल के विरोध में आज (शुक्रवार) किसानों ने 'भारत बंद' (Bharat Bandh) बुलाया है. कई ट्रेड यूनियनों ने भी भारत बंद का समर्थन किया है. भारतीय किसान यूनियन के अध्यक्ष राकेश टिकैत ने कहा है कि कृषि बिल के खिलाफ 350 से ज्यादा किसान संगठन विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि जिले, गांव और हाईवे पर चक्काजाम किया जाएगा. कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने बंद का समर्थन किया है. 'भारत बंद' का सबसे ज्यादा असर पंजाब और हरियाणा में देखने को मिल रहा है.
Bharat Bandh Live Updates in Hindi:
पंजाब और हरियाणा के किसान हाल में संसद से पारित कृषि विधेयकों के खिलाफ शुक्रवार को सड़कों पर उतरे.
भाजपा के वरिष्ठ नेता संबित पात्रा ने कृषि विधेयक के मुद्दे पर किसानों को कथित रूप से भ्रमित करने के लिए विपक्षी कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस पर शुक्रवार को निशाना साधा और कहा कि यह सुधार आजादी के बाद पहली बार कृषि क्षेत्र के उदारीकरण को सुनिश्चित करेगा.
पंजाब में किसानें ने कहा कि सरकार का जो दावा है कि वे बिचौलियों को खत्म करने के लिए नया कानून लाई है सरासर गलत है. किसानों का कहना है कि नए कानून से बिचौलिए और भी बढ़ेंगे.नया कानून और कॉन्ट्रैक्ट खेती कॉरपोरेट के पक्ष में है न कि किसानों के पक्ष में. नया कानून खेती से किसान को बाहर करना चाहता है.
कोलकाता में तृणमूल कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून का विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने विरोध जाहिर करते हुए खून से लिखा कि हम केंद्र सरकार के बनाए इस कानून को नहीं मानेंगे.
Punjab: Kisan Mazdoor Sangharsh Committee continues their 'rail roko' agitation in Amritsar, in protest against the #FarmBills.
- ANI (@ANI) September 25, 2020
The Committee is holding the 'rail roko' agitation from September 24 to 26 against the Bills. pic.twitter.com/6hZDEQaxsa