विज्ञापन
This Article is From Feb 21, 2013

भारत बंद के दूसरे दिन दिल्ली में फैक्टरियों पर हमला

भारत बंद के दूसरे दिन दिल्ली में फैक्टरियों पर हमला
नई दिल्ली: ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत भारत बंद के दूसरे और अंतिम दिन राजधानी दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल इस्टेट में भीड़ ने कम से कम आठ फैक्टरियों पर धावा बोल दिया।

सैकड़ों लोगों ने सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए कपड़े की इन फैक्टरियों पर हमला बोल दिया और पत्थर फेंके। कम से कम 10-15 इमारतों के शीशे टूट गए हैं। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। कुछ फैक्टरी मालिकों ने कहा कि इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात नहीं थे। इन लोगों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को कुछ दिन पहले ही सूचना दी थी कि यहां हालात बेकाबू हो सकते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत बंद, राष्ट्रव्यापी बंद, ट्रेड यूनियन, फैक्टरियों पर हमला, दिल्ली, Bharat Bandh, All India Strike, Factories Attacked, Okhla
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com