यह ख़बर 21 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

भारत बंद के दूसरे दिन दिल्ली में फैक्टरियों पर हमला

खास बातें

  • ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत भारत बंद के दूसरे और अंतिम दिन राजधानी दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल इस्टेट में भीड़ ने कम से कम आठ फैक्टरियों पर धावा बोल दिया और पत्थर फेंके।
नई दिल्ली:

ट्रेड यूनियनों द्वारा आहूत भारत बंद के दूसरे और अंतिम दिन राजधानी दिल्ली के ओखला इंडस्ट्रियल इस्टेट में भीड़ ने कम से कम आठ फैक्टरियों पर धावा बोल दिया।

सैकड़ों लोगों ने सरकार की आर्थिक नीतियों के खिलाफ नारे लगाते हुए कपड़े की इन फैक्टरियों पर हमला बोल दिया और पत्थर फेंके। कम से कम 10-15 इमारतों के शीशे टूट गए हैं। हालांकि किसी के घायल होने की सूचना नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने कहा कि स्थिति अब नियंत्रण में है। कुछ फैक्टरी मालिकों ने कहा कि इलाके में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात नहीं थे। इन लोगों ने कहा कि उन्होंने पुलिस को कुछ दिन पहले ही सूचना दी थी कि यहां हालात बेकाबू हो सकते हैं।