विज्ञापन
This Article is From Nov 25, 2016

हमलों के बीच पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए अनुकूल माहौल नहीं : सरकार

हमलों के बीच पाकिस्तान के साथ बातचीत के लिए अनुकूल माहौल नहीं : सरकार
विदेश राज्‍यमंत्री वीके सिंह का फाइल फोटो...
नई दिल्‍ली: सरकार ने शुक्रवार को कहा कि हाल में नियंत्रण रेखा के समीप पाकिस्तान के नियंत्रण वाले क्षेत्रों से सीमापारीय आतंकी हमलों की श्रृंखला ने ऐसा वातावरण तैयार किया है जो सार्थक वार्ता करने के अनुकूल माहौल नहीं बनाता.

विदेश राज्‍यमंत्री वीके सिंह ने एक लिखित प्रश्न का उत्तर देते हुए राज्यसभा को बताया कि पाकिस्तान की ओर से किया गया पठानकोट एयर बेस पर आतंकी हमला और उसके बाद पुंछ और उरी हमले सहित भारत विरोधी सीमापारीय आतंकवाद बढ़ने के कारण ऐसा माहौल नहीं रह गया जो आतंक और हिंसा से मुक्त हो.

उनसे पूछा गया था कि क्या यह सच्चाई है कि हाल के दिनों में भारत के अपने खास पड़ोसी देशों के साथ संबंध ज्यादा ठीक नहीं हैं और अगर ऐसा है तो इसके क्या कारण हैं और इसे सुधारने के लिए क्या कदम प्रस्तावित हैं.

उन्होंने अफगानिस्तान, भूटान, मालदीव, म्यांमार, श्रीलंका के साथ संबंधों को सही बताते हुए नेपाल के मामले में संबंध को 'अद्भुत और विशेष' बताया.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
नियंत्रण रेखा, पाकिस्तान, भारत, आतंकी हमला, Line Of Control (LoC), Pakistan, India, Terror Attack