विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

बेंगलुरु : पुलिस ने मनमानी करने वाले ऑटो और कैब वालों को इस तरह दबोंचा

हर रोज बाड़ी तादाद में ऑटो वालों की मनमानियों की शिकायतें पुलिस कंट्रोल रूम पहुंच रहीं, सादे वेश में पुलिस कर्मियों ने की कार्रवाई

बेंगलुरु : पुलिस ने मनमानी करने वाले ऑटो और कैब वालों को इस तरह दबोंचा
बेंगलुरु में मनमाना किराया मांगने वाले ऑटो रिक्शा ड्राइवरों को पकड़ा गया.
बेंगलुरु: ऑटो और कैब बेंगलुरु शहर की जान माने जाते हैं क्योंकि यहां पब्लिक ट्रांसपोर्ट का हाल बदहाल है. एक करोड़ 25 लाख की आबादी वाले इस शहर में 1800 सरकारी बेस और लगभग 46 किलोमीटर लंबी मेट्रो लाइन है. ऐसे में लोगों को परिवहन के लिए या तो निजी गाड़ी पर निर्भर रहना होता है या फिर ऑटो और कैब पर. इसका फायदा ऑटो और कैब वाले खूब उठाते हैं. मनमाना किराया वसूलना आम बात है.

ऐसे में हर रोज बाड़ी तादाद में इन मनमानियों की शिकायत पुलिस कंट्रोल रूम तक पहुंचती हैं. बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के डीसीपी अभिषेक गोयल ने बताया कि "लगभग 60 ट्रेनी पुलिस सब इंस्पेक्टरों को ग्राहक के तौर पर भेजा गया. इनको ट्रैफिक पुलिस कवर कर रही थी जिसने इशारा मिलते ही कार्रवाई शुरू कर दी."

दरअसल ऑटो और कैब वाले सादे वेश में खड़े पुलिस वालों को पहचान नहीं सके और या तो ज्यादा किराया मांगा या फिर जाने से इनकार किया. सिर्फ गुरुवार को ही ट्रैफिक पुलिस ने 13578 ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन के मामले दर्ज किए. 266 ऐसे ड्राइवरों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई जिनके पास लाइसेंस नहीं थे.

इससे पहले 31 दिसंबर की रात नशे की हालत में गाड़ी चलाने के आरोप में 1300 चालान किए गए थे जो कि एक रिकॉर्ड है. एक करोड़ 25 लाख की आबादी वाले इस शहर में 68 लाख रजिस्टर्ड गाड़ियां हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
जम्‍मू-कश्‍मीर चुनाव : पहले चरण में किस पार्टी के कितने करोड़पति उम्‍मीदवार? जानिए कितनी है औसत संपत्ति
बेंगलुरु : पुलिस ने मनमानी करने वाले ऑटो और कैब वालों को इस तरह दबोंचा
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Next Article
कंगना रनौत को 'इमरजेंसी' पर राहत नहीं, 6 सितंबर को फिल्म नहीं होगी रिलीज
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com