विज्ञापन
This Article is From Aug 04, 2016

बेंगलुरु में 7 साल की बच्ची को होमवर्क न करने की दी दर्दनाक सजा, लैदर बैल्ट से पीटा

बेंगलुरु में 7 साल की बच्ची को होमवर्क न करने की दी दर्दनाक सजा, लैदर बैल्ट से पीटा
बच्ची की बैल्ट से पिटाई...
बेंगलुरु: बेंगलुरु में दूसरी कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची की कथित तौर पर उसके ट्यूटर ने लैदर की बैल्ट से पिटाई कर दी, क्योंकि उसने होमवर्क नहीं किया था.

बेंगलुरु के सेंट जोसफ स्कूल में पढ़ने वाली सात साल की बच्ची पिछले एक साल से इस टीचर से कोचिंग ले रही थी.

मंगलवार को वह क्लास के लिए गई थी, होमवर्क न होने की वजह से टीचर गुस्सा हो गया और उसने लैदर की बैल्ट से बच्ची की पिटाई कर दी.

जब बच्ची घर लौटी तो उसके शरीर पर चोटों के निशान थे। इसके बाद बच्ची के पिता जो एक बिजनसमैन हैं, उन्होंने टीचर की पुलिस में शिकायत कर दी. टीचर पिछले 15 सालों से बच्चों को प्राइवेट कोचिंग दे रहा है। अब वह पुलिस की गिरफ्त में है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, लैदर बैल्ट से पिटाई, टीचर ने की पिटाई, बच्ची की पिटाई, Bengaluru, Girl Beaten With Leather Belt
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com