कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच गया है. बेंगलुरू COVID-19 से सर्वाधिक प्रभावित मेट्रो शहरों में से एक है. कर्नाटक के स्वास्थ्य विभाग की ओर से शुक्रवार शाम जारी आंकड़ें के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में बेंगलुरू में 2,948 नए मामले सामने आने से कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर एक लाख से ऊपर हो गई है. कर्नाटक में कोरोना के 7,571 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 2.64 लाख हो गई है, जिसमें से 1,02,770 केस सिर्फ बेंगलुरू में हैं.
सरकार की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, कर्नाटक में पिछले 24 घंटों में 93 लोगों की वायरस से मौत हुई है. राज्य में अब तक कोरोना से 4,522 मौतें दर्ज की हई है. बेंगलुरू में COVID-19 से अब तक 1,635 लोगों की जान गई है.
इस बीच, पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना के मामले में आई तेजी को देखते हुए राज्य सरकार ने कंटेनमेंट ज़ोन को फिर से परिभाषित किया है. राज्य में 37,863 कंटेनमेंट ज़ोन हैं, जिसमें से अकेले 16,669 कंटेनमेंट ज़ोन राजधानी में हैं.
स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अब तक कुल 23, 14,485 नमूनों का परीक्षण किया गया है. राज्य में एक्टिव मरीज़ों की संख्या 83,066 है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं