यह ख़बर 08 अप्रैल, 2011 को प्रकाशित हुई थी

बंगाल में यौनकर्मियों के लिए अलग मतदान केंद्र

खास बातें

  • रेड लाइट इलाकों में वोटरों को उत्साहित करने के वास्ते चुनाव आयोग ने नादिया जिले में यौनकर्मियों के लिए अलग मतदान केंद्र बनाने की इजाजत दी है।
कल्याणी (पश्चिम बंगाल):

रेड लाइट इलाकों में मतदाताओं को उत्साहित करने के मकसद से निर्वाचन आयोग ने पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में यौनकर्मियों के लिए अलग मतदान केंद्र बनाने की इजाजत दे दी है। इस जिले में 23 अप्रैल को मतदान होगा। जिलाधिकारी संजय बंसल ने बताया, निर्वाचन आयोग ने शांतिपुर इलाके में यौनकर्मियों के लिए अलग मतदान केंद्र बनाने की अनुमति दी है। यहां मतदान केंद्र बनाने का प्रस्ताव हमारी ओर से दिया गया था। बंसल ने कहा कि यह मतदान केंद्र दुर्गामणि हाई स्कूल में बनाया जाएगा। यहां मतदान संपन्न कराने के लिए चार महिला कर्मचारियों की तैनाती की जाएगी। शांतिपुर विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले इस मतदान केंद्र पर 75 यौनकर्मी और उनके परिवार के लोग मतदान करेंगे। उन्होंने कहा, यह जानकारी मिली थी कि यौनकर्मी मतदान के लिए नहीं जाते, क्योंकि कतार में उन्हें अपमानित किया जाता है। इस वजह से नादिया जिला प्रशासन ने इनके लिए अलग मतदान केंद्र बनाने का फैसला किया। बंसल ने कहा, आयोग ने हमें इसकी इजाजत दे दी। यह भारत में अपने तरह की अनूठी पहल है। मुझे लगता है कि पश्चिम बंगाल में ऐसा पहली बार हो रहा है। उधर, कुछ यौनकर्मी अलग मतदान केंद्र बनाए जाने से खुश नहीं है। उनका कहना है कि इस कदम से वे अलग-थलग पड़ जाएंगे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com