पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजों के रुझानों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) लगातार बीजेपी के मुकाबले बढ़त बनाए हुए हैं. रुझानों में बीजेपी 200 से ज्यादा सीटों पर आगे चल रही है. रुझानों को लेकर टीएमसी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. इस बीच, विपक्षी पार्टियों के दिग्गज नेताओं ने बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को बधाई देने शुरू कर दिया है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी और चुनाव आयोग को आड़े हाथ लेते हुए ममता दीदी को बधाई दी. ममता बनर्जी लगातार तीसरी बार जीत की दिशा में बढ़ रही हैं.
रक्षा मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता राजनाथ सिंह ने भी ममता बनर्जी को बधाई दी है. उन्होंने कहा, "पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में उनकी पार्टी की जीत के लिए बधाई. अगले कार्यकाल के लिए आपको मेरी शुभकामनाएं."
Congratulations to the Chief Minister of West Bengal, @MamataOfficial Didi on her party's victory in West Bengal assembly elections. My best wishes to her for her next tenure.
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) May 2, 2021
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, "विधानसभा चुनाव में फिर चुने जाने के लिए ममता दी और तृणमूल कांग्रेस को बधाई. अगले कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं"
Congratulations @MamataOfficial didi on @AITCofficial being elected again in the Assembly election. Good wishes for your next tenure.
— Nirmala Sitharaman (@nsitharaman) May 2, 2021
शिवसेना नेता संजय राउत ने भी ममता दीदी को बधाई दी है. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा, "बधाई बंगाल की शेरनी को बधाई... ओ दीदी, दीदी ओ दीदी!" राउत ने ममता के साथ तस्वीर भी साझा की है.
Congratulations Tigress of Bengal..
— Sanjay Raut (@rautsanjay61) May 2, 2021
ओ दीदी,
दीदी ओ दीदी!
@MamataOfficial @derekobrienmp @MahuaMoitra pic.twitter.com/orDkTAuPr3
उमर अब्दुल्ला ने अपने ट्वीट में कहा, "पश्चिम बंगाल चुनाव में उल्लेखनीय जीत के लिए ममता दीदी और तृणमूल कांग्रेस को हार्दिक बधाई. बीजेपी और आंशिक रूप से पक्षपातपूर्ण चुनाव आयोग ने आपको हराने के लिए हर तरह से कोशिश की गई, लेकिन आप मजबूत बनकर उभरीं. अगले पांच सालों के लिए शुभकामनाएं."
Heartiest congratulations to @MamataOfficial didi & everyone at @AITCofficial for the remarkable victory in West Bengal. The BJP & a throughly partisan Election Commission threw everything including the kitchen sink at you & you prevailed. All the best for the next 5 years.
— Omar Abdullah (@OmarAbdullah) May 2, 2021
वहीं, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने रुझानों में तृणमूल की बढ़त पर खुशी जताते हुए कहा कि ममता दीदी और टीएमसी को हार्दिक बधाई. विजयी बनकर उभरने के लिए आपने अथक संघर्ष किया और सभी हमलों के खिलाफ डटी रहीं."
Hearty congratulations to @MamataOfficial Didi and TMC.
— Manish Sisodia (@msisodia) May 2, 2021
You fought tirelessly and sustained all vilifying attacks to emerge victorious. pic.twitter.com/jHoKzEVUbG
आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने कहा, "पश्चिम बंगाल की “ममतामयी” जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद. आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है. पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है. यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है. ममता बनर्जी जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है.
पश्चिम बंगाल की “ममतामयी” जनता को कोटि कोटि बधाई व हार्दिक साधुवाद। आज जब पूरा देश कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा है। पश्चिम बंगाल ने एक बार फिर अपनी ममता और भरोसा अपनी दीदी में ही देखा है। यह जनता के स्नेह और विश्वास की जीत है। @MamataOfficial जी के दृढ़ और कुशल नेतृत्व की जीत है। https://t.co/nJvC5R8o3v
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) May 2, 2021
बंगाल विधानसभा चुनाव नतीजों के अब तक रुझानों में तृणमूल कांग्रेस 206 सीटों पर आगे चल रही है जबकि बीजेपी दहाई अंक यानी 83 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. राज्य में विधानसभा की 294 सीटें हैं और बहुमत का आंकड़ा 148 है.
वीडियो: पश्चिम बंगाल में TMC 200 के पार, बीजेपी 75 से 85
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं