Kolkata:
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के तीसरे चरण में बुधवार को कुल 78.3 फीसदी मतदान हुआ। प्रदेश के तीन जिलों के 75 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव हुए। तीसरे चरण के मतदान में मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य, वित्त मंत्री असीम दासगुप्ता, परिवहन मंत्री रंजीत कुंडू और नौ अन्य मंत्रियों का भविष्य ईवीएम में दर्ज हुआ। इसके अलावा आज ही विपक्ष के नेता पार्थ चटर्जी, कोलकाता के महापौर सोवन चटर्जी, फिक्की के पूर्व महासचिव अमित मित्रा और अभिनेत्री देवश्री रॉय का भविष्य भी ईवीएम में कैद हुआ। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुनील गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया कि मतदान का प्रतिशत ज्यादा भी हो सकता है क्योंकि दक्षिण और उत्तर 24 परगना जिले से मतदान की खबरों का अभी इंतजार है। उन्होंने बताया कि कई स्थानों से ईवीएम के ठीक से काम न करने की भी खबरें मिलीं, जिन्हें बदला गया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
विधानसभा चुनाव 2011, पश्चिम बंगाल, मतदान, तीसरा चरण