विज्ञापन
This Article is From Nov 10, 2015

विरोध करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों का आचरण सैनिकों जैसा नहीं : पर्रिकर

विरोध करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों का आचरण सैनिकों जैसा नहीं : पर्रिकर
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर (फाइल तस्वीर)
वास्को डि गामा (गोवा): 'वन रैंक वन पेंशन' की अधिसूचना के विरोध में पूर्व सैन्य कर्मियों द्वारा अपने पदक लौटाने का फैसला करने के एक दिन बाद, मंगलवार को रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा कि विरोध करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों का आचरण 'सैनिकों जैसा नहीं है' और उन्हें गुमराह कर दिया गया है।

पर्रिकर ने वन रैंक वन पेंशन (ओआरओपी) के फैसले को बीते एक साल में अपनी बड़ी उपलब्धि बताते हुए कहा कि इस कदम को अंतिम रूप बीजेपी सरकार ने दिया। (पढ़ें : पूर्व सैनिकों ने सरकार की अधिसूचना के विरोध में लौटाए मेडल )

उन्होंने कहा, यह सैनिकों जैसा आचरण नहीं है। घोषणा के बावजूद जो लोग अब तक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें गुमराह किया जा रहा है। पर्रिकर ने कहा कि अगर कोई शिकायत है तो पूर्व सैन्यकर्मी न्यायिक आयोग के समक्ष अपना मामला रख सकते हैं, जिसका गठन इसी उद्देश्य से किया जाएगा।

उन्होंने सोमवार को कहा था कि लोकतंत्र में मांग करने का अधिकार हर व्यक्ति को है, लेकिन सभी मांगों को पूरा नहीं किया जा सकता। सरकार ने देश भर के 24 लाख से अधिक पूर्व सैन्य कर्मियों और करीब छह लाख युद्ध विधवाओं के लिए शनिवार को वन रैंक वन पेंशन योजना औपचारिक रूप से अधिसूचित कर दी। अधिसूचना उस बारे में है, जिसकी पर्रिकर ने 5 सितंबर को घोषणा की थी।

बहरहाल इसमें से उन पूर्व सैन्य कर्मियों को ओआरओपी के दायरे से बाहर करने संबंधी विवादित प्रस्ताव को हटा दिया गया है, जिन्होंने समय से पहले सेवानिवृत्ति ली थी। लेकिन वन रैंक वन पेंशन का लाभ स्वैच्छिक रूप से सेवा से हटने वाले सैन्य कर्मियों को नहीं मिलेगा। अधिसूचना के अनुसार, भविष्य में यह लागू होगा।

इस अधिसूचना में सालाना समीक्षा के बाद पेंशन को समान किए जाने, वर्तमान पेंशनयाफ्ता कर्मियों की अधिकतम पेंशन तय करने और सेवारत सैन्य कर्मियों तथा पूर्व सैन्य कर्मियों के प्रतिनिधियों वाला विशेषज्ञ आयोग नियुक्त करने की मांग अधिसूचना में शामिल नहीं है। जून से नई दिल्ली स्थित जंतर मंतर पर प्रदर्शन करने वाले पूर्व सैन्य कर्मियों ने इस अधिसूचना को खारिज कर दिया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
वन रैंक वन पेंशन, पूर्व सैनिक, मनोहर पर्रिकर, रक्षा मंत्री, पूर्व सैनिकों का प्रदर्शन, OROP, Ex Servicemen, Manohar Parrikar, Defence Minister
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com