विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2013

बटला हाउस मुठभेड़ सही थी, पुलिस इसे साबित कर पाई : चिदंबरम

बटला हाउस मुठभेड़ सही थी, पुलिस इसे साबित कर पाई : चिदंबरम
नई दिल्ली: वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने गुरुवार को कहा कि वह महसूस करते हैं कि बटला हाउस में पुलिस और इंडियन मुजाहिदीन (आईएम) के आतंकियों के बीच मुठभेड़ सही थी और उन्हें इस बात का संतोष है कि अभियोजन पक्ष अदालत में मामले को साबित कर सका। जिस समय बटला हाउस मामला हुआ था, उसकी जांच की निगरानी बतौर तत्कालीन गृहमंत्री चिदंबरम ने की थी।

चिदंबरम ने कहा कि दिल्ली के बटला हाउस इलाके में मुठभेड़ 2008 में उनके गृहमंत्री का पद संभालने से पहले हुई थी और जब उनके सहयोगियों में से एक ने सुझाव दिया कि मुठभेड़ फर्जी हो सकती है तो उन्होंने मामले के साक्ष्य निजी तौर पर देखे थे और जांचकर्ताओं से बातचीत की थी।

वित्तमंत्री ने कहा कि कागजों के अध्ययन और अधिकारियों से बातचीत में उन्होंने काफी समय लगाया और वह इस बात से संतुष्ट थे कि मुठभेड़ सही थी। दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमने एक बहादुर पुलिस अधिकारी खो दिया। ‘‘मुझे बताया गया है कि एकमात्र पकड़ा गया आतंकवादी दोषी ठहराया गया है। मुझे खुशी है कि पुलिस इस मामले को साबित करने में सफल रही।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बटला हाउस एनकाउंटर, पी चिदंबरम, Batla House Encounter, P Chidambaram