31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों की हड़ताल, लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

भारतीय बैंक संघ के साथ वेतन बढ़ोतरी पर बातचीत विफल रहने के बाद बैंक यूनियनों ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है.

31 जनवरी और 1 फरवरी को बैंकों की हड़ताल, लगातार तीन दिन बंद रहेंगे बैंक

प्रतीकात्मक फोटो.

कोलकाता:

भारतीय बैंक संघ के साथ वेतन बढ़ोतरी पर बातचीत विफल रहने के बाद बैंक यूनियनों ने दो दिवसीय हड़ताल का आह्वान किया है. बैंक यूनियनों ने 31 जनवरी और 1 फरवरी को हड़ताल बुलाया है. नौ ट्रेड यूनियनों का प्रतिनिधित्व करने वाले यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स (यूएफबीयू) ने कहा कि बैंक कर्मचारी 11-13 मार्च को भी तीन दिन की हड़ताल करेंगे.
यूएफबीयू के राज्य संयोजक सिद्धार्थ खान ने कहा, 'एक अप्रैल से हमने अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का निर्णय किया है.'

यूएफबीयू वेतन में कम-से-कम 15 प्रतिशत वृद्धि की मांग कर रहा है, लेकिन आईबीए ने 12.25 प्रतिशत बढ़ोतरी की सीमा तय की है. खान ने कहा, 'यह स्वीकार्य नहीं है.' वेतन संशोधन को लेकर पिछली बैठक 13 जनवरी को हुई थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com