बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) ने आज कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी (Sonia Gandhi), पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और प्रियंक गांधी से मुलाकात हुई. इस दौरान शेख हसीना नें प्रियंका गांधी से गले मिलकर भेंट की. इस मुलाकात के दौरान कांग्रेस नेता आनंद शर्मा भी मौजूद थे. इससे पहले शनिवार को भारत और बांग्लादेश ने अपने संबंधों को विस्तार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) के बीच वार्ता के बाद सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए. इस दौरान एलपीजी निर्यात समेत तीन परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया गया. इनमें से एक परियोजना बांग्लादेश से एलपीजी (LPG) के आयात से संबंधित है. इस आयातित एलपीजी का भारत के पूर्वोत्तर राज्यों में वितरण किया जाएगा. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा, 'आज की वार्ता भारत और बांग्लादेश के बीच संबंधों को और मजबूत करेगी.'
भारत में बढ़ी कीमतों की वजह से बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना ने भी बंद किया प्याज खाना!
शेख हसीना के भारत के दौरे के दौरान ही असम में एनआरसी का भी मुद्दा उठा. बांग्लादेश ने शनिवार को कहा कि वैसे तो भारत का कहना है कि राष्ट्रीय नागरिक पंजी देश का आंतरिक मामला है लेकिन असम में उससे जुड़े घटनाक्रम पर नजर रखे हुए हैं. बांग्लादेश के विदेश सचिव शहिदुल हक ने बताया कि प्रधानमंत्री शेख हसीना ने भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ द्विपक्षीय वार्ता के दौरान यह मुद्दा उठाया था. उन्होंने एनआरसी की पूरी प्रक्रिया समझायी.संवाददाता सम्मेलन में हक ने कहा, ‘हमें बताया गया है कि यह भारत का आंतरिक मुद्दा है. हमारा संबंध अभी अपनी सर्वोच्च ऊंचाई पर है. लेकिन साथ ही हम अपनी आंखें खुली रखे हुए हैं.'
पीएम मोदी और शेख हसीना के बीच हुई मुलाकात, NRC पर चिंतित नहीं बांग्लादेश
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं