विज्ञापन
This Article is From Aug 07, 2015

बांग्लादेश के विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग

बांग्लादेश के विमान की रायपुर एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिग
प्रतीकात्मक तस्वीर
रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में तकनीकी कारणों से एक अंतरराष्ट्रीय विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।

रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट के अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश के विमान को आपात परिस्थितियों में उतारना पड़ा। विमान में 173 यात्री सवार हैं।

अधिकारियों ने बताया कि बांग्लादेश का यह विमान आज राजधानी ढाका से मस्कट के लिए रवाना हुआ था। इसके इंजन में खराबी आने कारण विमान को रायपुर में उतारना पड़ा। विमान सुरक्षित है और रायपुर के विमानतल पर खड़ा है।

उन्होंने बताया कि जब रायपुर विमानतल के अधिकारियों को इसकी जानकारी मिली तब विमान को उतारने के लिए सभी जरूरी कार्रवाई की गई और इस दौरान दमकल वाहन और एंबुलेंस को भी बुला लिया गया।

अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों के वैकल्पिक व्यवस्था के लिए एयरपोर्ट अधिकारी बांग्लादेश विमान सेवा के अधिकारियों के संपर्क में हैं और इस संबंध में जरूरी कार्रवाई की जा रही है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रायपुर, बांग्लादेश, विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, रायपुर एयरपोर्ट, United Airlines, Bangladesh Flight, Raipur
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com