बैंकाक में बम विस्फोट करने वाले संदिग्ध आतंकी का स्कैच
बैंकाक:
थाईलैंड की राजधानी में सोमवार को रात में हुए विस्फोट में अब तक सात चीनी नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है। थाई पुलिस ने हमलावर का सुराग देने वाले को भारी भरकम इनाम देने की घोषणा की है।
चीनी दूतावास ने गुरुवार को कहा कि मारे गए सात चीनी नागरिकों में पांच देश के मुख्य हिस्से से हैं, जबकि दो हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के हैं। चीनी दूतावास ने कहा है कि अन्य 26 चीनी नागरिकों में 19 देश के मुख्य हिस्से के हैं, जबकि पांच हांगकांग और तीन ताईवान के हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। घायल 26 लोगों में से 10 का इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चल रहा है।
विस्फोट बैंकाक में रातचप्रासॉन्ग चौराहे के निकट स्थित इरावन मंदिर के पास सोमवार को शाम सात बजे हुआ। यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
थाई पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए कोई भी सुराग देने वाले को 10 लाख बाट (28,100 अमेरिकी डॉलर) का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने पीला टी-शर्ट और चश्मा पहने एक युवक का स्केच जारी किया है, जो विदेशी की तरह दिखता है।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने दोषी से पुलिस के समक्ष समर्पण करने के लिए कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उसने समर्पण नहीं किया, तो उसकी हत्या की जा सकती है। प्रयुत ने कहा, "बम विस्फोट करने वाले संदिग्ध ने अगर अपनी सुरक्षा के लिए समर्पण नहीं किया, तो उसे मार दिए जाने की संभावना है। उसकी जान को उन्हीं लोगों से खतरा है, जिसने उसका हमले के लिए इस्तेमाल किया है।"
चीनी दूतावास ने गुरुवार को कहा कि मारे गए सात चीनी नागरिकों में पांच देश के मुख्य हिस्से से हैं, जबकि दो हांगकांग विशेष प्रशासनिक क्षेत्र के हैं। चीनी दूतावास ने कहा है कि अन्य 26 चीनी नागरिकों में 19 देश के मुख्य हिस्से के हैं, जबकि पांच हांगकांग और तीन ताईवान के हैं, जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है। घायल 26 लोगों में से 10 का इलाज गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) में चल रहा है।
विस्फोट बैंकाक में रातचप्रासॉन्ग चौराहे के निकट स्थित इरावन मंदिर के पास सोमवार को शाम सात बजे हुआ। यह एक प्रमुख पर्यटन स्थल है। विस्फोट में कम से कम 20 लोग मारे गए, जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं।
थाई पुलिस ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए कोई भी सुराग देने वाले को 10 लाख बाट (28,100 अमेरिकी डॉलर) का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस ने पीला टी-शर्ट और चश्मा पहने एक युवक का स्केच जारी किया है, जो विदेशी की तरह दिखता है।
थाईलैंड के प्रधानमंत्री प्रयुत चान-ओ-चा ने दोषी से पुलिस के समक्ष समर्पण करने के लिए कहा है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उसने समर्पण नहीं किया, तो उसकी हत्या की जा सकती है। प्रयुत ने कहा, "बम विस्फोट करने वाले संदिग्ध ने अगर अपनी सुरक्षा के लिए समर्पण नहीं किया, तो उसे मार दिए जाने की संभावना है। उसकी जान को उन्हीं लोगों से खतरा है, जिसने उसका हमले के लिए इस्तेमाल किया है।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
थाईलैंड, बैंकाक, आतंकी हमला, विस्फोट, बम, चीनी नागरिक, Bangkok, Thailand, Bankok Bomb Explosion, Chienies Pupil, Terrorism, Thai Police