विज्ञापन
This Article is From Aug 19, 2015

बेंगलुरु: चेन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में, 23 मामले सुलझे

बेंगलुरु: चेन लुटेरे पुलिस की गिरफ्त में, 23 मामले सुलझे
गिरफ्तार किए गए चैन लूट के आरोपी
बेंगलुरु: शहर में हाल में सड़क पर चलती महिलाओं के गले से  दिनदहाड़े चेन छीनने की वारदातों में काफी तेज़ी आई है। 2 माह में ऐसी 50 वारदातों से महिलाओं में दहशत है। ऐसी ही एक वारदात जून में दक्षिण बेंगलुरु के सुब्रमण्यपुरा में हुई थी। वहां एक दुकान के बहार लगे सीसीटीवी के फुटेज की मदद से दो लुटरों को पकड़ने में पुलिस को कामयाबी मिली।

पुलिस ने जबीउद्दीन और महताब नाम के दो शातिर बदमाशों की शिनाख्त फुटेज में चैन स्नैचर के तौर पर की और मंगलवार को देर शाम उन्हें गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी लोकेश के मुताबिक तकरीबन 22 लाख रुपये की चैनें उनके पास से बरामद की गई हैं। अब तक की जांच से पता चला है कि यह दोनो 23 वारदातों में शामिल थे।

पुलिस ने दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार लिया है, जो लूटी हुई चैनों को बेचने में जबीउद्दीन और महताब की मदद करते थे। चेन की छीनने की बढ़ती वारदातों को देखते हुए इस मामले की जांच क्राइम ब्रांच को सौंपी गई है। क्राइम ब्रांच की टीमें उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और देश के कई शहरों में सुराग के आधार में मुजरिमों तक पहुंचने की कोशिश में जुटी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
बेंगलुरु, चैन लुटेरे, गिरफ्तार, सीसीटीवी कैमरे, बेंगलुरु पुलिस, Bengluru, CCTV Cameras, Chain Snatcher, Arrest, Bengluru Police