यह ख़बर 06 फ़रवरी, 2013 को प्रकाशित हुई थी

पंजाब : आतंकी बलवंत राजोआना को आरडीएक्स तस्करी में 10 साल की सजा

खास बातें

  • पटियाला की अदालत ने बब्बर खालसा के आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना को आरडीएक्स की तस्करी के मामले में 10 साल की सजा सुनाई है। मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या के मामले में राजोआना को पहले ही फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है।
चंडीगढ़:

पटियाला की अदालत ने पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह की हत्या में शामिल रहे बब्बर खालसा के आतंकवादी बलवंत सिंह राजोआना को 10 साल की सजा सुनाई है।

1995 में राजोआना के पास से भारी मात्रा में आरडीएक्स जब्त किया गया था, जिसकी कोर्ट में सुनवाई चल रही थी। बेअंत सिंह की हत्या के मामले में राजोआना को पहले ही फांसी की सजा सुनाई जा चुकी है। उसे पिछले साल 31 मार्च को फांसी दी जानी थी, लेकिन 28 मार्च को गृह मंत्रालय ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की ओर से दायर की गई दया याचिका के बाद उसकी फांसी को स्थगित कर दिया था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com