यह ख़बर 18 दिसंबर, 2012 को प्रकाशित हुई थी

शिवाजी पार्क से बाल ठाकरे की अस्थायी समाधि को हटाया गया

खास बातें

  • शिवाजी पार्क से शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की अस्थायी समाधि को आखिरकार हटा लिया गया है। वैसे, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बाल ठाकरे की समाधि कहां बनेगी।
मुंबई:

शिवाजी पार्क से शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे का अस्थायी समाधि को आखिरकार हटा लिया गया है। बीती रात शिवसैनिकों ने बांस की बड़ी बल्लियां लगाकर चबूतरे को हटाने की प्रक्रिया शुरू की। वैसे, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बाल ठाकरे की समाधि कहां बनेगी।

18 नवंबर को उन्हें मुखाग्नि देने के बाद से ही शिवाजी पार्क में समाधि स्थल की मांग उठ रही थी। पहले शिवसेना नेताओें ने कहा कि किसी भी कीमत पर वह बाल ठाकरे की समाधि को नहीं हटाएंगे, लेकिन बाद में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अस्थायी समाधि को हटाने की बात कहकर स्टैंड में थोड़ी नरमी के संकेत दिए। सरकार ने भी साफ कर दिया था कि चूंकि शिवाजी पार्क धरोहर घोषित हो चुका है इसलिए वहां किसी भी तरह का निर्माण मुमकिन नहीं है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com