Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
शिवाजी पार्क से शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की अस्थायी समाधि को आखिरकार हटा लिया गया है। वैसे, अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि बाल ठाकरे की समाधि कहां बनेगी।
18 नवंबर को उन्हें मुखाग्नि देने के बाद से ही शिवाजी पार्क में समाधि स्थल की मांग उठ रही थी। पहले शिवसेना नेताओें ने कहा कि किसी भी कीमत पर वह बाल ठाकरे की समाधि को नहीं हटाएंगे, लेकिन बाद में पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने सोमवार को अस्थायी समाधि को हटाने की बात कहकर स्टैंड में थोड़ी नरमी के संकेत दिए। सरकार ने भी साफ कर दिया था कि चूंकि शिवाजी पार्क धरोहर घोषित हो चुका है इसलिए वहां किसी भी तरह का निर्माण मुमकिन नहीं है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बाल ठाकरे, शिवसेना, शिवाजी पार्क, ठाकरे की समाधि, Bal Thackeray, Shiv Sena, Shivaji Park, Thackeray Memorial