विज्ञापन
This Article is From Jun 07, 2012

बाल ठाकरे ने बाबा रामदेव को लिया आड़े हाथों

मुंबई: शिवसेना सुप्रीमो बाल ठाकरे ने अपनी पार्टी के मुखपत्र 'सामना' में बाबा रामदेव पर निशाना साधा है। ठाकरे ने लिखा है कि एक तरफ नेताओं की नीयत पर सवाल उठाना और दूसरी तरफ उनसे मिलकर समर्थन मांगना कितना सही है।

उन्होंने कहा है कि बाबा रामदेव का कालाधन वापस लाने के मुद्दे पर शरद पवार से मिलकर समर्थन मांगना और पवार का बाबा रामदेव को समर्थन देना एक मजाक है।

उन्होंने लेख में रामदेव से सवाल किया है कि सोनिया और राहुल गांधी से मिलकर क्या वह बोफोर्स घोटाले का काला धन वापस लाने के लिए कहेंगे?

गौरतलब है कि रामदेव ने कहा था कि वह सोनिया गांधी समेत सभी प्रमुख पार्टियों के नेताओं से मिलकर कालेधन के मुद्दे पर समर्थन मांगेंगे। रामदेव ने सोनिया गांधी से मिलने के लिए समय भी मांगा है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bal Thackeray, Baba Ramdev, बाल ठाकरे, बाबा रामदेव